Bihar Teacher Bharti: शिक्षकों के 25000 पदों पर होगी भर्ती, KK Pathak के विभाग ने दे दिया ये ऑर्डर
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा कि कक्षा एक से पांच 11039 छह से आठ के 5957 नौ से 10 तक के 4316 और 11 से 12 कक्षा के 4072 विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है। कुल 25384 सृजित पदों का जिलावार और विषयवार सूची के आधार पर 22 मार्च तक रोस्टर क्लियरेंस कराने का निर्देश दिया गया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों में 25,384 अध्यापकों पदों का रोस्टर क्लियरेंस जल्द होगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि विद्यालय अध्यापक परीक्षा के तीसरे चरण के स्वीकृत पदों के लिए एक बार फिर नये सिरे से रोस्टर क्लियरेंस की प्रक्रिया पूरी करें।
रोस्टर क्लियरेंस जिला शिक्षा पदाधिकारियों को करना है। इसके लिए 22 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गयी है। इससे पहले रोस्टर क्लियरेंस का प्रतिवेदन सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया था, जिस पर आपत्ति जाहिर करते हुए वापस किया था।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा कि कक्षा एक से पांच 11039, छह से आठ के 5957, नौ से 10 तक के 4316 और 11 से 12 कक्षा के 4072 विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है। कुल 25384 सृजित पदों का जिलावार और विषयवार सूची के आधार पर 22 मार्च तक रोस्टर क्लियरेंस कराने का निर्देश दिया गया है।
पीपीयू में अब 24 मार्च तक भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2022-2025, 2021-2024 के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तार कर दिया है। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डा. मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी। अब परीक्षा फार्म 24 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय की ओर से पहले परीक्षा फार्म भरने की तिथि 21 मार्च निर्धारित थी, विभिन्न महाविद्यालयों की ओर से इस तिथि को बढ़ाने का आग्रह किया गया था। इसके बाद तिथि बढ़ा दी गई।
कॉलेजों में 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले विद्यार्थियों का ही इस वर्ष परीक्षा फार्म भरने की अनुमति होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को ही परीक्षा फार्म भरने के अधिकार दिए है। विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षिक कैलेंडर पहले ही निर्धारित की जा चुकी है, इसके अनुसार अप्रैल महीने में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- BPSC TRE 3.0 Cancelled: पेपर लीक के बाद बीपीएससी का बड़ा फैसला, तीसरे तरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा रद्द
ये भी पढ़ें- BPSC Paper Leak 2024: पेपर लीक कांड में खुल गई कुंडली; पढ़ लीजिए सभी आरोपियों के नाम; कई लड़कियां भी शामिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।