Move to Jagran APP

Bihar Police SI Recruitment: जल्द शुरू होगी 1275 दारोगा बहाली की प्रक्रिया, अंतिम चरण में है ये एक काम

Bihar Police SI Vacancy बिहार पुलिस में 21 हजार सिपाहियों की बहाली के तुरंत बाद दारोगा नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। पुलिस मुख्यालय के अनुसार 1275 दारोगा की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर पर रोस्टर क्लियरेंस की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके बाद बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा विज्ञापन जारी किया जाएगा।

By Edited By: Prateek JainUpdated: Sat, 16 Sep 2023 02:10 AM (IST)
Hero Image
Bihar Police SI Recruitment: जल्द शुरू होगी 1275 दारोगा बहाली की प्रक्रिया, अंतिम चरण में है ये एक काम
Bihar Police SI Job: राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार पुलिस में 21 हजार सिपाहियों की बहाली के तुरंत बाद दारोगा नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, 1275 दारोगा की नियुक्ति की जानी है।

इसके लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर पर रोस्टर क्लियरेंस की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके बाद बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा विज्ञापन जारी किया जाएगा। दारोगा बहाली के लिए जरूरी रोस्टर क्लियरेंस की प्रक्रिया चार माह से चल रही है।

दि‍संंबर में हो सकती है परीक्षा

सूत्रों के अनुसार, इस माह रोस्टर क्लियर होने की उम्मीद है। इसके साथ ही अक्‍टूबर माह में विज्ञापन प्रकाशित करते हुए दिसंबर माह तक परीक्षा लिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है।  जल्द ही प्रक्रिया की बाधाओं को दूर कर लिया जाएगा। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दारोगा बहाली को लेकर पहले तैयार किए गए रोस्टर में दिव्यांगों को आरक्षण का प्राविधान किया गया था, लेकिन पुलिस बहाली में इसका प्रविधान नहीं होने की वजह से रोस्टर को संशोधित करते हुए दिव्यांगों के लिए अलग से स्टेनो एसआई पद का सृजन करते हुए बहाली निकालने पर विचार किया जा रहा है।

मालूम हो कि 21 हजार 391 सिपाहियों की बहाली को लेकर आवेदन प्रक्रिया खत्म हो गई है। लिखित परीक्षा की तिथियां भी तय हो गई हैं।

यह भी पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy: तेजस्‍वी की चेतावनी के बाद बदले शिक्षा मंत्री के सुर? बोले- आज पॉलिटिकल मूड में ..

यह भी पढ़ें-  Bihar Police: पाकिस्तानी क्रिकेटर को लगी चोट तो बिहार पुलिस ने कर दी यह पोस्ट, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्‍शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।