Move to Jagran APP

बिहार लघु उद्यमी योजना : किसको मिलेंगे 2 लाख रुपये? पहली किस्त की राशि से करना होगा ये बड़ा काम, नहीं तो...

बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत दो लाख रुपये की राशि राज्य सरकार किसको देगी आजकल यह सबसे बड़ा सवाल है। तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना के तहत लाभुक को पहली किस्त के रूप में दो लाख का 25 प्रतिशत मिलना है। इस राशि से लाभार्थी को आवेदन किए जाने वाले ट्रेड के लिए मशीन या फिर टूल किट को खरीदना है

By Jagran News Edited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 07 Feb 2024 09:21 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Small Entrepreneur Scheme बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत जो दो लाख रुपये की राशि राज्य सरकार प्रति माह छह हजार रुपये से कम की आय वाले परिवार के एक सदस्य को देगी उसकी मानीटरिंग की फूलप्रूफ व्यवस्था की गई है। इस योजना के तहत लाभुक को पहली किस्त के रूप में दो लाख का 25 प्रतिशत मिलना है।

इस राशि से लाभार्थी को आवेदन किए जाने वाले ट्रेड के लिए मशीन या फिर टूल किट को खरीदना है। टूल किट क्रय की रसीद के उपलब्ध कराने के बाद ही योजना की अगली किस्त की राशि मिल सकेगी।

पांच प्रतिशत की दर से व्यय किया जाएगा

सभी लाभुकों के प्रशिक्षण एवं परियोजना अनुश्रवन समिति द्वारा सहायता के लिए प्रति इकाई पांच प्रतिशत की दर से व्यय किया जाएगा। राज्य अनुश्रवण समिति द्वारा समय-समय पर इस योजना के क्रियान्वयन के लिए निर्देश जारी किया जाएगा। राज्य स्तर के अलावा जिला स्तर पर भी जिला अनुश्रवण समिति का गठन किया जाएगा।

जिलाधिकारी इसके अध्यक्ष होंगे। वहीं उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक इसके सदस्य होंगे, जबकि जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक इसके सदस्य सचिव होंगे। इस योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को शरू किए जाने को प्राथमिकता में रखा गया है।

आवेदकों के समक्ष आटा, सत्तु व बेसन उत्पादन इकाई, मसाला उत्पादन, नमकीन उत्पादन. जैम, जेलाी, नूडल्स, पापड़ एवं बड़ी, अंचार, मुरब्बा, फलों के जूस की इकाई व मिठाई उत्पादन का विकल्प होगा।

बढ़ईगिरी, बांस का सामान, फर्निचर उत्पादन इकाई, नाव निर्माण, बेंत का फर्निचर निर्माण, सीमेंट की जाली, दरवाजा एवं खिड़की व पीओपी के समान के लिए भी इस योजना के तहत राशि मिलेगी।

यह भी पढ़ें-

किसी ने खाई नींद की गोली तो कोई शादी से पहले दुल्हन से मिलने पहुंचा कॉलेज... कुछ ऐसी है बिहार के इन प्रमुख नेताओं की लव स्टोरी

Bihar Politics: 'खुद को शेर का बेटा कहते हैं... तो माफी क्यों मांगी?', तेजस्वी यादव पर सुशील मोदी ने किया कटाक्ष

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।