'बिहार नहीं तो क्या गुजरात को मिलेगा विशेष दर्जा', Pappu Yadav ने केंद्र को दी वॉर्निंग; कहा- नहीं चलने देंगे ऐसी सरकार
Bihar Special Status केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में दिए अपने लिखित जवाब में कहा कि बिहार विशेष राज्य के दर्जे के लिए जरूरी मानदंडों को पूरा नहीं करता है ऐसे में स्पेशल स्टेटस देना संभव नहीं है। केंद्र की ओर से दिए गए इस जवाब के बाद बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है ।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Special State Status :
बिहार को स्पेशल स्टेटस मिलना संभव नहीं है। केंद्र की ओर से संसद में दिए गए इस जवाब पर बिहार का पारा हाई है।
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर बिहार के लोगों को विशेष राज्य' के नाम पर झुनझुना पकड़ाने का आरोप लगाया है। लालू यादव ने नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है।
पप्पू यादव ने दी वॉर्निंग
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी एनडीए सरकार पर हमला बोला है। पप्पू यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता है, तो जनादेश का अपमान करने वाली सरकार को भी नहीं चलने दिया जाएगा।
पप्पू यादव ने तंज भरे लहजे में कहा कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार को नहीं मिलेगा, तो क्या गुजरात को मिलेगा। सिर्फ बिहार के लिए ही नहीं, सीमांचल के लिए भी स्पेशल पैकेज लेकर रहेंगे।
एनडीए से अलग हों नीतीश कुमार
आरजेडी विधायक आलोक मेहता ने कहा कि जेडीयू हमेशा से बिहार को विशेष दर्जे की राजनीति करता रहा है,लेकिन आज केंद्र सरकार ने नीतीश कुमार की मांग खारिज कर दिया है। ऐसे में जदयू नेताओं को केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा देना चाहिए। नीतीश कुमार को भी एनडीए से अलग हो जाना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।