Move to Jagran APP

Bihar Special Train: पटना से आनंद विहार और अहमदाबाद के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें, यहां जानिए टाइमिंग और शेड्यूल

छठ एवं दीपावली के मद्देनजर रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसी कड़ी में पटना से आनंद विहार और अहमदाबाद के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन होगा। गाड़ी सं. 02248/02247 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट 9 11 16 एवं 18 नवंबर को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 16.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 10.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

By Chandra ShekharEdited By: Rajat MouryaUpdated: Wed, 08 Nov 2023 09:50 PM (IST)
Hero Image
पटना से आनंद विहार और अहमदाबाद के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें, यहां जानिए टाइमिंग और शेड्यूल (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, पटना। दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे पटना एवं आरा से आनंद विहार, नई दिल्ली से बनमनखी, धनबाद से रक्सौल, अहमदाबाद से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगी।

गाड़ी सं. 02248/02247 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट 9, 11, 16 एवं 18 नवंबर को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 16.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 10.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

आरा-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी सं. 03227/03228 आरा-आनंद विहार-आरा पूजा स्पेशल 13, 15, 18, 22, 25 एवं 29 नवंबर तथा दो दिसंबर को आरा से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03228 आनंद विहार-आरा पूजा स्पेशल 14, 16, 19, 23, 26 एवं 30 नवंबर तथा तीन दिसं को आनंद विहार से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे आरा पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 03301/03302 धनबाद-रक्सौल-धनबाद अनारक्षित स्पेशल 15 एवं 17 नवंबर को धनबाद से 04.10 बजे खुलकर उसी दिन 16.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में रक्सौल से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे धनबाद पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 04016/04015 नई दिल्ली-बनमनखी-दिल्ली फेस्टि स्पेशल 09, 12 एवं 15 नवंबर को नई दिल्ली से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 16.45 बजे बनमनखी पहुंचेगी। वापसी में बनमनखी से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 09423/09424 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल 13, 20 एवं 27 नवंबर (सोमवार) को अहमदाबाद से 21.05 बजे खुलकर बुधवार को 03.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से 06.45 बजे खुलकर गुरुवार को 12.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- Diwali Chhath Special Train: दिल्ली से जयनगर और समस्तीपुर-अहमदाबाद के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानिए टाइमिंग और शेड्यूल

ये भी पढ़ें- Diwali Special Train : दिवाली और छठ पर अब मिल जाएगी टिकट! साबरमती से दानापुर व इंदौर से पटना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, चेक करें लिस्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।