Move to Jagran APP

Bihar STET में Momo बेचने वाला बढ़वा रहा था नंबर, EOU ने गिरोह के चार सदस्‍यों को किया गिरफ्तार

Bihar STET Fraud Gang Busted माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के अभ्यर्थियों को अंक बढ़ाने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने नवादा के शाहपुर में छापेमारी कर गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें शिशुपाल कुमार कन्हैया प्रसाद श्याम सुंदर उर्फ बिट्टू और कृष्णमुरारी शामिल हैं।

By Edited By: Prateek JainPublished: Thu, 28 Sep 2023 11:07 PM (IST)Updated: Thu, 28 Sep 2023 11:07 PM (IST)
Bihar STET में Momo बेचने वाला बढ़वा रहा था नंबर, EOU ने गिरोह के चार सदस्‍यों को किया गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, पटना। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के अभ्यर्थियों को अंक बढ़ाने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने नवादा के शाहपुर में छापेमारी कर गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इनमें शिशुपाल कुमार, कन्हैया प्रसाद, श्याम सुंदर उर्फ बिट्टू और कृष्णमुरारी शामिल हैं। इनके पास से साढ़े पांच लाख नकद, 11 मोबाइल फोन, एसटीईटी अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर एवं रोल नंबर वाली सूची आदि बरामद की गई है।

ईओयू को मिली थी शिकायत

ईओयू को शिकायत मिली थी कि नवादा जिले के शाहपुर ओपी में कुछ साइबर अपराधी सक्रिय हैं, जो विगत दिनों हुई एसटीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों को कम अंक आने की बात बोलकर ठगी कर रहे हैं। इसके अलावा कर्ज दिलाने के नाम पर भी विभिन्न लोगों को काल कर ठगी कर रहे हैं।

ये लोग चला रहे थे गिरोह

इसके बाद विशेष टीम गठन कर सत्यापन किया गया। इसमें मालूम हुआ कि शिशुपाल और कन्हैया यह संगठित गिरोह चलाते हैं। इसमें सुबोध राउत, चंदन कुमार, फर्जी सिम बेचने वाला दुकानदार गौतम साह, मोमो बेचने वाला श्याम सुंदर उर्फ बिट्टू, प्रियांशु कुमार, हिमांशु कुमार और कृष्ण मुरारी आदि शामिल हैं।

दूसरे राज्‍यों के लोगों से कर चुके साइबर ठगी

ईओयू अधिकारियों के अनुसार, संगठित गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध दूसरे राज्यों में भी पूर्व में किए गए साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं। इसको लेकर संबंधित राज्यों को सूचित किया जा रहा है। अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Train News: बिहारवालों इन 18 ट्रेनों का बदल गया है टाइम टेबल, कई के मार्ग भी बदले; यहां देखें पूरी सूची

यह भी पढ़ें- नीतीश से मिलने CM आवास क्‍यों पहुंचे लालू? सीट शेयरिंग के सवाल पर राजद प्रमुख कह गए- मिलना-जुलना लगा रहता है


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.