Move to Jagran APP

बिहार STF की बड़ी कामयाबी, मुंगेर और सारण में किया मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

बिहार STF ने मुंगेर और सारण में बड़ा एक्शन लेते हुए दो अवैध मिनी गन फैक्टियों का खुलासा किया है। इसके साथ ही STF ने आधा दर्जन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। उनके पास से देसी पिस्टल दस देसी पिस्टल के बैरल नौ ट्रिगर दस बाटम पिन 12 बाडी प्लेट सहित कई अवैध हथियार बरामद किए हैं। आरोपितों से पूछताछ जारी है।

By Rajat Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 14 Nov 2024 01:42 PM (IST)
Hero Image
मुंगेर और सारण में दो मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
जागरण टीम, पटना/बख्तियारपुर। बिहार एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने मुंगेर और सारण में छापेमारी कर दो मिनी गन फैक्ट्रियों का खुलासा किया है। इस दौरान मिनी गन फैक्ट्री संचालक समेत आधा दर्जन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं सालिमपुर पुलिस ने बाहापुर बगीचा से तीन लोगों को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अगवा करके ले गए युवक को भी बरामद कर लिया है।

पटना: दो मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

बिहार एसटीएफ की की टीम ने मुंगेर और सारण में छापेमारी करते हुए दो मिनी गन फैक्टियों का खुलासा किया है। इसके साथ ही आधा दर्जन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। STF ने इन अपराधियों के पास से कई अर्द्धनिर्मित पिस्टल व हथियार बनाने का सामान बरामद किया है।

एसटीएफ के अनुसार, मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर विक्रम गांव में मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई। यहां से हथियार बनाने वाले कारीगर मो. आजाद, मो. आफताब आलम, मो. परवेज, मो. तनवीर आलम और सूर्यप्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया। सभी मुंगेर के ही रहने वाले हैं। इनके पास से पांच अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 75 एमएम की तीन गोलियां, बेस मशीन, ड्रिल मशीन, मैगजीन बनाने वाला पाइप, स्प्रिंग समेत कई उपकरण मिले हैं।

सारण में छपरा में मिनी गन फैक्ट्री

वहीं सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के नाथा छपरा गांव में अवैध मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई है। यहां के संचालक सुजीत शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देसी पिस्टल, दस देसी पिस्टल के बैरल, नौ ट्रिगर, दस बाटम पिन, 12 बाडी प्लेट, 12 पिन एजेक्टर, आठ बैरल पाइप व दो कट्टे का स्प्रिंग आदि बरामद किए गए हैं।

बख्तियारपुर: कट्टे के साथ तीन लोग गिरफ्तार

सालिमपुर पुलिस ने बाहापुर बगीचा से तीन लोगों को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान इनके कब्जे में रहे रुकुनपुरा निवासी रोहित कुमार को भी बरामद कर लिया गया, जिसे अपराधी अपने साथ अगवा कर ले गए थे। वहीं, आरोपितों के पास से मिले मोबाइल और बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

इस बारे में एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मंगलवार को कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में बाहापुर बगीचा में जुटे हैं। सूचना के आधार पर थानेदार कृष्ण कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में गिरफ्तारी हुई।

आरोपित विकास कुमार (मोसिमपुर), लल्लू सिंह और रविंद्र सिंह केल्वड़ीया खुसरूपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस की कार्रवाई में अनि अभिषेक कुमार, उदयकांत यादव, रमेश कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, राजेश कुमार एवं उमेश तिवारी आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें

Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से रंगदारी मांगने के मामले में बरमेश्वर मुखिया का पोता गिरफ्तार

Jehanabad Crime: चलते ऑटो में छेड़छाड़ से बचने को महिला ने लगाई छलांग, फटा सिर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।