Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 10 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा भी बरामद
बिहार एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर पटना पूर्णिया और जमुई में छापेमारी कर दस अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार हथियार तस्कर भी शामिल हैं जिनके पास से बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। पूर्णिया जिले के अनगढ़ थाना क्षेत्र से पांच अपराधी अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए हैं। इनमें रवि कुमार सिंह इजहार आलम इंतेखाब रजा हसनैन आलम और शुभम कुमार शामिल हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया और जमुई में छापेमारी कर दस अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार हथियार तस्कर भी हैं, जिनके पास से बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
बिहार एसटीएफ और मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की टीम ने हथियार तस्कर मुन्ना राय को तीन अन्य अपराधियों के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन पिस्टल, एक 12 बोर की बंदूक, 52 कारतूस, छह मैगजीन, चार फर्जी लाइसेंस और बीएसएफ का फर्जी पहचान पत्र बरामद किया गया है।
मुन्ना राय फर्जी लाइसेंस और अवैध हथियार मुहैया कराता था। गिरफ्तार अन्य अपराधियों में पिंटू शर्मा उर्फ मुकेश, धनंजय चौबे और आलोक कुमार मिश्रा शामिल है। इनके विरुद्ध पटना के एसकेपुरी थाना और मुजफ्फरपुर के सदर और ब्रह्मपुरा थाने में कांड दर्ज हैं।
वहीं पूर्णिया जिले के अनगढ़ थाना क्षेत्र से पांच अपराधी अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए हैं। इनमें रवि कुमार सिंह, इजहार आलम, इंतेखाब रजा, हसनैन आलम और शुभम कुमार शामिल हैं।
इनके पास से तीन देसी पिस्टल, पांच कारतूस, दो मोबाइल, एक बाइक, चार चाकू आदि बरामद किया गया है। एसटीएफ के अनुसार, यह अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में पूर्णिया के कुट्टी चौक पर इकट्ठा हुए थे।
वहीं खगडि़या जिले के कुख्यात वांछित अपराधी रणवीर यादव को मानसी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। उसपर हत्या, अपहरण, लूट-डकैती और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।