Bihar News: जेल से छूटे 4859 कुख्यात अपराधियों पर नजर रख रही बिहार STF, निगरानी के लिए अलग से बनाया स्पेशल सेल
बिहार की जेलों से छूटनेवाले अपराधियों पर नजर रखने के लिए बिहार एसटीएफ में अलग सेल का गठन किया गया है। यह सेल जेल से बाहर आए अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। जेल मॉनीटरिंग सेल भी बनाया गया है। एसटीएफ के अनुसार पिछले साल जून से दिसंबर के बीच जेल से छूटे 4859 कुख्यात अपराधियों की निगरानी जिला पुलिस के सहयोग से की जा रही है।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार की जेलों से छूटने वाले अपराधियों पर नजर रखने के लिए बिहार एसटीएफ में अलग सेल का गठन किया गया है। यह सेल जेल से बाहर आए अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। इसके अलावा जेल मॉनीटरिंग सेल भी बनाया गया है।
एसटीएफ के अनुसार, पिछले साल जून से दिसंबर के बीच जेल से छूटे 4859 कुख्यात अपराधियों की निगरानी जिला पुलिस के सहयोग से की जा रही है।थाना पुलिस की मदद से इन अपराधियों की सक्रियता और गतिविधियों को जांचा-परखा जा रहा है। कुछ भी संदिग्ध पाए जाने पर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
इसके अलावा जेल मानीटरिंग सेल कैदियों और मुलाकातियों पर नजर रख रहा है। एसटीएफ ने जेल में बंद 135 कुख्यात अपराधियों से मिलने आए करीब 215 मुलाकातियों की सूची बनाई है। इन पर निगरानी रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।अंतरराज्यीय अपराधियों को पकड़ने के लिए इंटरस्टेट सेल बनाया गया है, जिसने पिछले साल 52 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
वाहन चोरी सेल के जरिए एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए 37 मोटरसाइकिल, 15 चारपहिया वाहन बरामद किए हैं, जबकि 48 अपराधियों को जिला पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।