Bihar Teacher Recruitment: नवनियुक्त शिक्षक ध्यान दें... इन दो दस्तावेजों के बिना गांधी मैदान में नहीं मिलेगी एंट्री
दो नवंबर यानी कल गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में 25000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। जिन नवनियुक्त शिक्षकों को दो नवंबर को गांधी मैदान में आने के लिए कहा गया है उन्हें दो दस्तावेजों को साथ में लाना होगा। वहीं नियुक्ति पत्र बांटे जाने के बाद पोस्टिंग को लेकर भी शिक्षा विभाग की तरफ से जानकारी दे दी जाएगी।
By Dina Nath SahaniEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Wed, 01 Nov 2023 04:40 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। दो नवंबर को जिन नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र लेना है, उन्हें गांधी मैदान में दो दस्तावेजों के साथ ही एंट्री मिलेगी। अगर ये दो दस्तावेज साथ में नहीं होंगे तो प्रवेश नहीं मिलेगा।
दरअसल, दो नवंबर को गांधी मैदान में आयोजित विद्यालय अध्यापक समारोह में आने वाले नवनियुक्त शिक्षकों को प्रवेश उनके औपबंधिक नियुक्ति पत्र और आधार कार्ड से ही मिलेगा।
इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से शनिवार को भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल जिले को छोड़कर शेष सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है।
औपबंधिक नियुक्ति पत्र तथा आधार कार्ड के बिना नो एंट्री
शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर बड़ी खबर
यह भी पढ़ें:BPSC Toppers Interview: अमन आनंद ने कही चौंकाने वाली बात, बीपीएससी टॉपर्स ने जागरण से की बातचीत, साझा किए अनुभव Chhath Puja 2023: ड्रोन से बड़े 'छठ' घाटों की होगी निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था व सुचारू यातायात प्रबंध के दिए निर्देश