Move to Jagran APP

शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर BPSC ने जारी की गाइडलाइन, रिजल्‍ट से लेकर नियुक्ति प्रक्रिया तक की दी जानकारी

बिहार में शिक्षक नियुक्ति को लेकर बीपीएससी ने 24 25 व 26 अगस्‍त को परीक्षा आयोजित किए जाने की घोषणा कर दी है। आयोग के अध्‍यक्ष अतुल प्रसाद प्रेस वार्ता में बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने शिक्षक नियुक्ति भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे सभी परीक्षा शामिल होंगे। सुप्रीम कोर्ट के बीएड के अभ्यर्थियों को लेकर दिए गए फैसले का इस परीक्षा पर कोई असर नहीं होगा।

By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Fri, 18 Aug 2023 02:32 PM (IST)
Hero Image
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग की नई गाइडलाइन। फोटो प्रतीकात्‍मक
 जागरण संवाददाता, पटना: बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार को परीक्षा की तिथि का एलान किया है। साथ ही नई गाइडलाइन जारी की है। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

बीपीएससी के अध्‍यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि नई शिक्षक नियमावली के तहत होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए 24, 25 और 26 अगस्त को परीक्षा होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

बीएड वालों को सिर्फ परीक्षा में बैठने का अधिकार

आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि बिहार में शिक्षक नियुक्ति भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वे सभी कैंडिडेट परीक्षा में शामिल होंगे। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के बीएड के अभ्यर्थियों को लेकर दिए गए फैसले का इस परीक्षा पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बीएड अभ्यर्थियों को सिर्फ परीक्षा में शामिल होने का अधिकार मिला है।

इन शिक्षकों की नहीं जाएगी नौकरी?

आयोग परीक्षा के दौरान किसी की पात्रता की जांच नहीं करता है। डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दौरान सारी डिटेल्स चेक की जाएगी। साथ ही कहा कि जिन लोगों को बीएड के आधार पर नौकरी मिल गई है, उनकी नौकरी भी सुरक्षित है।  

बीएड पास अभ्यर्थियों रिजल्ट कब आएगा?

BPSC के अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्‍ट दो चरणों में जारी किया जाएगा। बीएड और CTET पास कर चुके अभ्यर्थियों का रिजल्ट दूसरे चरण में जारी होगा, जबकि बाकी सभी का पहले चरण में जारी कर दिया जाएगा। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक वाले अभ्यर्थियों का रिजल्‍ट भी पहले ही चरण में जारी होगा।

आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि परीक्षा परिणाम आने के बाद सितंबर के अंतिम हफ्ते में डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएड और डिप्‍लोमा वाले अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।