Bihar Teacher Salary: केके पाठक के शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई! अब तक 14 हजार शिक्षकों का वेतन कटा
केके पाठक के शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों पर सख्ती जारी है। पिछले साल जुलाई महीने से अभी तक 14 हजार शिक्षकों का वेतन काटा जा चुका है। वहीं स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 60 प्रतिशत तक बढ़ी है। पांच जनवरी 2024 की निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक बच्चों की उपस्थिति वाले स्कूलों की संख्या 67.60 प्रतिशत तक है।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Teacher Salary शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन 40 हजार से अधिक स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसमें यह बात सामने आई है कि 100 से अधिक शिक्षक निरीक्षण के दौरान स्कूल से अनुपस्थित मिले हैं। ये वे शिक्षक हैं जिन्होंने पहले से छुट्टी नहीं ले रखी है। ऐसे शिक्षकों का एक दिन का वेतन विभाग के निर्देश पर जिलों द्वारा काटा जाता है।
एक जुलाई, 2023 से अभी तक 14 हजार शिक्षकों का वेतन काटा गया है। पांच जनवरी 2024 की निरीक्षण रिपोर्ट है कि सबसे अधिक 23 शिक्षक नालंदा जिले में गायब मिले। वहीं, दरभंगा में 12 और शेखपुरा जिले में 10 शिक्षक अनुपस्थित थे। 12 जिले ऐसे थे, जहां बिना पूर्व सूचना के गायब रहने वाले शिक्षकों की संख्या शून्य थी।
स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 60 प्रतिशत तक बढ़ी
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे कभी स्कूल जाना नहीं चाहते थे। शिक्षा विभाग की ओर से जुलाई 2023 में जब स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति की रिपोर्ट तैयार की गई तो मात्र 25 से 30 प्रतिशत ही बच्चे स्कूल आया करते थे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभियान चलाया गया तो आज स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 60 प्रतिशत तक पहुंच गई है।पांच जनवरी 2024 की निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक बच्चों की उपस्थिति वाले स्कूलों की संख्या 67.60 प्रतिशत तक है। जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक यानी इन पांच महीने में स्कूलों में बच्चों उपस्थिति दोगुनी हो गयी है। राज्य के 43 हजार 417 स्कूलों में दिसंबर माह में निरीक्षण किया गया है।
पटना जिले में 67 प्रतिशत तक पहुंची उपस्थिति
इसमें सबसे अधिक पटना जिले के 3489 स्कूलों में 60 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले स्कूलों की संख्या में सबसे अधिक 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शिक्षा विभाग की ओर से प्रति दिन स्कूलों का निरीक्षण हो रहा है, उसी के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाती है।शिक्षकों की उपस्थिति में भी हुआ सुधार
एक जुलाई 2023 से दिसंबर 2023 के रिपोर्ट के अनुसार स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति भी काफी सुधार हुई है। दिसंबर माह में हुए निरीक्षण में पटना जिले से 128 शिक्षक बिना सूचना के गायब पाये गये थे। सभी का उस दिन का वेतन वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। एक जुलाई 2023 रिपोर्ट के अनुसार स्कूलों में हुए निरीक्षण में पटना जिले से 588 शिक्षक बिना कारण बताए स्कूलों से अनुपस्थित रहे थे।
ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग को लेकर बढ़ रही टेंशन? Nitish Kumar से मुलाकात के बाद D Raja ने बता दिया सबकुछये भी पढ़ें- Bihar Govt Jobs 2024: मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 220 पदों पर भर्ती, इस वेबसाइट से कर पाएंगे आवेदन; ये है आखिरी तारीख
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।