Bihar Teacher Salary: बिहार में शिक्षकों का जुलाई का वेतन कैसे बनेगा? नई जानकारी आई सामने; लापरवाही से कटेगी सैलरी
Bihar News बिहार में ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य करने के बाद शिक्षा विभाग का नया फरमान सामने आ गया है। इसमें साफ-साफ कह दिया गया है कि जुलाई महीने का वेतन ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही आएगा। ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनाने वाले प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक अनुपस्थित माने जाएंगे। हालांकि इस ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में कई शिक्षक तकनीकी रूप से दक्ष नहीं हैं जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने राज्य में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया है। इसी के आधार पर प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों का जुलाई का वेतन बनेगा। जिनकी ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दर्ज होगी, उनका वेतन भुगतान नहीं होगा। शिक्षा विभाग के अनुसार ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनाने वाले प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक अनुपस्थित माने जाएंगे।
ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में आ रही परेशानी को दूर करने की कोशिश
तकनीकी परेशानी होने पर निरीक्षी पदाधिकारी से संपर्क करें
इस लापरवाही से गैरहाजिर माने जाएंगे शिक्षक
Bihar Teacher News: बिहार में पहली बार सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ा बदलाव, एक लापरवाही और कट जाएगी सैलरीKK Pathak: भागलपुर में एक साथ 454 शिक्षकों का कटा वेतन, कर रहे थे बड़ी चालाकी; केके पाठक के विभाग का बड़ा एक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।