Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar School News: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ऑनलाइन होगी अटेंडेंस, छात्रों के लिए भी नया आदेश

Bihar Education Department नई व्यवस्था के तहत पहले चरण में तत्काल सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक मोबाइल एप के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करेंगे। दूसरे चरण में ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप से छात्र-छात्राओं की प्रतिदिन उपस्थिति ली जाएगी। ऑनलाइन उपस्थिति के लिए प्रधानाध्यापक व शिक्षक को दो बटन दिखायी देंगे। एक बटन स्कूल इन का और दूसरा स्कूल आउट का होगा।

By Dina Nath Sahani Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 11 Jun 2024 09:31 PM (IST)
Hero Image
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ऑनलाइन होगी अटेंडेंस, छात्रों के लिए भी नया आदेश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों की अब ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने मोबाइल एप तैयार किया है। इसी एप पर सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी लगेगी। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस संबंध में विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ की ओर से मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है।

इसके पहले शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेंसिंग से शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति संबंधी आंकड़ा लिया जा रहा था। इस व्यवस्था को बंद करते हुए शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप के माध्यम से लेने का फैसला लिया गया है। इस नई व्यवस्था के तहत पहले चरण में तत्काल सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक मोबाइल एप के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करेंगे।

दूसरे चरण में ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप से छात्र-छात्राओं की प्रतिदिन उपस्थिति ली जाएगी। ऑनलाइन उपस्थिति के लिए प्रधानाध्यापक व शिक्षक को दो बटन दिखायी देंगे। एक बटन स्कूल इन का और दूसरा स्कूल आउट का होगा।

ऐसे दर्ज होगी उपस्थिति

विद्यालय आते समय स्कूल इन और जाते समय स्कूल आउट का बटन क्लिक करेंगे। स्कूल इन बटन को क्लिक करते ही मोबाइल का कैमरा सेल्फ मोड में खुल जाएगा। उसके बाद कैप्चर बटन क्लिक किया जाएगा। उसके बाद उनका फोटो, तिथि, समय दिखाई देगा। फिर, कंफर्म बटन क्लिक करते ही उपस्थिति दर्ज हो जाएगी।

यहां से डाउनलोड करें ई-शिक्षाकोष एप

अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गूगल प्ले स्टोर से ई-शिक्षाकोष एप को अपने एंड्रायड मोबाइल फोन में डाउनलोड करें। सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक अपने टीचर आईडी से ई-शिक्षाकोष एप पर लाग-इन करेंगे।

जिन शिक्षकों के पास पूर्व के टीचर आइडी उपलब्ध नहीं हैं अथवा भूल गए हैं, वे अपने प्रधानाध्यापक से संपर्क कर पूर्व से जेनेरेटेट टीचर आइडी प्राप्त करें। टीचर आइडी उपलब्ध कराने के लिए प्रधानाध्यापक स्कूल के लाग-इन आइडी से शिक्षक माड्यूल में जाकर संबंधित शिक्षक का टीचर आइडी उपलब्ध कराएंगे।

ये भी पढ़ें- KK Pathak: छुट्टी पर चल रहे पाठक सर, इधर नए ACS ने ले लिया बड़ा फैसला; शिक्षा विभाग में मची खलबली

ये भी पढ़ें- KK Pathak: क्या कल टूट जाएगी केके पाठक की ये 'परंपरा'? इस IAS अधिकारी पर पूरे बिहार की नजर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें