Bihar Teacher Salary: ध्यान दें बिहार के शिक्षक! अगर ये काम नहीं किया तो कट जाएगी पूरी सैलरी, आ गया नया ऑर्डर
बिहार के शिक्षकों के लिए नया आदेश आ गया है। अब पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने पर ही शिक्षकों को वेतन मिलेगा। बता दें कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है। ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए मात्र 3 माह का समय दिया गया है। इसके बाद शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगे तो उनको वेतन नहीं मिलेगा।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Teacher Salary News उन्हीं शिक्षकों को वेतन मिलेगा, जो प्रतिदिन दिन ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है।
परिषद ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि उन्हीं शिक्षकों की वेतन की अनुशंसा की जाएगी जिनकी उपस्थिति पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज होगी।
परिषद के निर्देश पर गुरुवार से जिला स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
29 जून से प्रतिदिन होगा प्रशिक्षण
यह प्रशिक्षण 29 जून तक प्रतिदिन दोपहर तीन बजे आयोजित होगा। इसमें सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे। ये अधिकारी अपने-अपने जिले और प्रखंडों में किसी एक-एक कर्मी को मास्टर ट्रेनर तैयार करेंगे। ये मास्टर ट्रेनर स्कूलों में जाकर प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को इसकी जानकारी देंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्या बताया?
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बहुत सारे शिक्षकों को पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में परेशानी हो रही है। प्रखंड स्तर पर एक से छह जुलाई तक प्रधानाध्यापक व शिक्षक प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये मास्टर ट्रेनर स्कूल स्तर पर अन्य शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए ट्रेनिंग देंगे।जिला स्तर पर निगरानी कोषांग गठित किया गया है। जिसमें प्रतिदिन शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज करने में होने वाली कठिनाईयों को दूर किया जाएगा। जब तक शिक्षक इसमें दक्ष नहीं हो जाते है वे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्तर पर उपस्थिति दर्ज करेंगे।
ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए मात्र तीन माह का समय दिया गया है। इसके बाद शिक्षक ई-शिक्षाकोष पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगे तो उनका वेतन निर्गत नहीं किया जाएगा।ये भी पढ़ें- Bihar News: परीक्षा समिति और BPSC को हलफनामा दायर करने का आदेश, 2 सप्ताह में देना होगा जवाब; पढ़ें पूरा मामला
ये भी पढ़ें- KK Pathak: केके पाठक से भी एक कदम आगे एस सिद्धार्थ, 128 प्रधानाध्यापकों की बढ़ा दी टेंशन; मची खलबली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।