Bihar Politics: 'सकारात्मक राजनीति ने भाजपाइयों को...', तेजस्वी यादव ने BJP पर जमकर बोला हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर एक बार फिर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सकारात्मक राजनीति ने भाजपाइयों को सड़क पर उतार दिया है और 40 में से 39 सांसद देने वाले बिहार में दस वर्षो में इन्होंने क्या किया ये इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी लिखा।
राज्य ब्यूरो, पटना। Tejashvi Yadav Comments On BJP बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक राजनीति ने भाजपाइयों को सड़क पर उतार दिया है। बावजूद 40 में 39 सांसद देने वाले बिहार में दस वर्षो में इन्होंने क्या किया, ये इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने एक्स पर ये लिखा
तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपने एक्स पर लिखा कि बिहार में अकेले 34 साल के तेजस्वी के सामने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अनेक केंद्रीय मंत्री सहित बिहार के दो-दो उप मुख्यमंत्री हैं।
भाजपा अनेक हेलिकॉप्टर उड़ा रही है, इनके पास अनलिमिटेड संसाधन है, पानी की तरह ...बहा रहे हैं। इन सबके बावजूद स्वाभिमानी बिहार की न्यायप्रिय जनता एवं मुद्दों की सकारात्मक राजनीति ने इन्हें हर सीट पर सड़क पर उतार दिया है।
पीएम मोदी को लेकर ये कहा
लोग इनसे 10 वर्ष का हिसाब मांग रहे हैं, तो प्रधानमंत्री अगल-बगल झांककर हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान-कब्रिस्तान, मछली-तितली कर रहे हैं। लेकिन मजाल है वो नौकरी, रोजगार, बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई और विकास-निवेश जैसे मुद्दों पर बात कर सकें।
ये भी पढ़ें-
Sitamarhi Lok Sabha Seat: जदयू से देवेश चंद्र ठाकुर और राजद से अर्जुन राय, कौन होगा सीतामढ़ी का 'सिकंदर'?Nitish Kumar: ...तो इस वजह से PM मोदी के नामांकन में नहीं जा सके CM नीतीश कुमार, सामने आई ये वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।