Move to Jagran APP

Diwali 2024: दीवाली से पहले नीतीश सरकार ने दी एक और खुशखबरी, करीब 40000 पदों पर निकलेगी वैकेंसी

बिहार में तीसरे चरण के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 39391 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इनमें से 17018 अध्यापक माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त होंगे जबकि 22373 अध्यापक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त होंगे। उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6061 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति भी होगी। राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा गत आठ जून को परीक्षा ली जा चुकी है।

By Dina Nath Sahani Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 23 Oct 2024 07:44 PM (IST)
Hero Image
नीतीश सरकार ने तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है। (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में तीसरे चरण के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 39,391 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इनमें 17,018 अध्यापक माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त होंगे, जबकि 22,373 अध्यापक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त होंगे। आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस के बाद माध्यमिक में 17,018 शिक्षकों के एवं उच्च माध्यमिक में 22,373 शिक्षकों के पद शिक्षा विभाग द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया गया है।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सामान्य प्रशासन विभाग से आरक्षण रोस्टर के साथ माध्यमिक शिक्षकों के 17,018 पदों एवं उच्च माध्यमिक अध्यापकों के 22,373 पदोंं नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा। साथ ही राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6,061 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति भी होगी।

उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस के बाद संबंधित पदों को शिक्षा विभाग द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग से आरक्षण रोस्टर के साथ प्रधानाध्यापकों के सभी 6,061 पद बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी जाएगी।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित

स्कूली शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रयासरत शिक्षा विभागकी ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए अब हर माह प्रखंड में एक शिक्षक पुरस्कृत किए जाएंगे। इस प्रकार सभी 534 प्रखंडों में प्रत्येक माह एक-एक शिक्षक सम्मानित होंगे।

शिक्षा विभाग के मुताबिक, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का चयन कुल 100 अंकों के मानकों पर होगा। इसमें शिक्षकों के साथ-साथ उनके स्कूल के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर भी अंक मिलेंगे। चयन प्रक्रिया के मानकों का निर्धारण शिक्षा विभाग शीघ्र करेगा। इसकी तैयारी चल रही है।

समय से पाठ्यक्रम को पूरा कराना शिक्षकों की जिम्मेदारी : शिक्षा मंत्री

प्रदेश जदयू कार्यालय में बुधवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं भवन निर्माण मंत्री जयंत राज शामिल हुए। दोनों मंत्रियों ने आमजनों की समस्याओं को सुना और उनके निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

इस मौके पर पत्रकारों द्वारा त्योहारों की छुट्टियों के संबंध में पूछे जाने पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि ससमय पाठ्यक्रम को पूरा कराना शिक्षकों का पहला दायित्व है। हमारी सरकार विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारु कराने को लेकर हमेशा से प्रतिबद्ध रही है और इस दिशा में लगातार कई प्रयास भी हो रहे हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि त्योहारों की छुट्टियों के विषय में हमलोग बहुत जल्द विचार करेंगे और जो भी उचित होगा, उस पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। विभाग द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन संबंधित साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher: सॉफ्टवेयर से होगा सक्षमता पास शिक्षकों का ट्रांसफर, BPSC टीचर्स के लिए भी आया अपडेट

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Salary: दिवाली से पहले शिक्षकों की सैलरी पर आया अपडेट, अगले महीने बदल जाएगी पुरानी व्यवस्था

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।