Bihar Tourism: राज्य सरकार देगी 2 करोड़ से 15 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी, करना होगा ये काम
राज्य में पर्यटन केंद्रों को विकसित करने और पर्यटन क्षेत्र में निवेश लाने के लिए नई पर्यटन नीति का खाका तैयार कर लिया गया है। इसमें पर्यटन केंद्रों के दस किलोमीटर के दायरे में निवेश पर सरकार की ओर से अधिकतम 30 प्रतिशत तक अनुदान देने का प्राविधान किया गया है। अनुदान अधिकतम दो करोड़ से 15 करोड़ रुपये तक होगा।
By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 21 Nov 2023 12:59 PM (IST)
कुमार रजत, पटना। राज्य में पर्यटन केंद्रों को विकसित करने और पर्यटन क्षेत्र में निवेश लाने के लिए नई पर्यटन नीति का खाका तैयार कर लिया गया है।
इसमें पर्यटन केंद्रों के दस किलोमीटर के दायरे में निवेश पर सरकार की ओर से अधिकतम 30 प्रतिशत तक अनुदान देने का प्राविधान किया गया है। अनुदान अधिकतम दो करोड़ से 15 करोड़ रुपये तक होगा।इसके तहत पर्यटन केंद्रों के पास होटल-रिजार्ट, हेरिटेज होटल, वेलनेस सेंटर, थीम एवं मनोरंजन पार्क, गोल्फ कोर्स, कन्वेंशन सेंटर, लग्जरी ढाबा-रेस्तरां आदि प्रोजेक्ट पर काम होगा। इसके अलावा इको टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म प्रोजेक्ट पर भी अनुदान मिलेगा।
21 जिलों के महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्रों की सूची तैयार
विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस योजना के लिए 21 जिलों के महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्रों की सूची भी तैयार कर ली गई है।गया, बोधगया, नालंदा, राजगीर, वैशाली और वाल्मिकी नगर टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्रों के दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले प्रोजेक्ट पर पांच प्रतिशत तक अतिरिक्त प्रोत्साहन अनुदान दिया जाएगा।
पटना नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रोजेक्ट पर इस पॉलिसी के तहत प्रोत्साहन नहीं मिलेगा। यह काम निजी क्षेत्र की मदद से पूरे किए जाएंगे जिनके चयन के बाद सरकार अनुदान देगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।