Move to Jagran APP

Traffic Police: बिहार के 28 जिलों में नए ट्रैफिक थानों का हुआ सृजन, 4000 से अधिक पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

बिहार के 28 जिलों में नए ट्रैफिक थानों के लिए 4215 पुलिसकर्मियों की जरूरत होगी। इनमें पूर्व में की गई सीधी नियुक्ति से 3366 पद भरे जाएंगे जबकि 849 पुलिस पदाधिकारियों के नए पद सृजित किए गए हैं। नए सृजित पदों में हवलदार से लेकर डीएसपी रैंक तक के पद शामिल हैं। गृह विभाग ने इसकी स्वीकृति दे दी है।

By Edited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 07 Oct 2023 11:29 PM (IST)
Hero Image
28 जिलों में ट्रैफिक थानों का हुआ है सृजन। (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के 28 जिलों में नए ट्रैफिक थानों के लिए 4215 पुलिसकर्मियों की जरूरत होगी। इनमें पूर्व में की गई सीधी नियुक्ति से 3366 पद भरे जाएंगे, जबकि 849 पुलिस पदाधिकारियों के नए पद सृजित किए गए हैं। नए सृजित पदों में हवलदार से लेकर डीएसपी रैंक तक के पद शामिल हैं। गृह विभाग ने इसकी स्वीकृति दे दी है।

दरअसल, पहले राज्य के 12 जिलों में 15 ट्रैफिक थाने ही थे। यातायात के बढ़ते दबाव और सड़क सुरक्षा को लेकर हाल ही में शेष 28 जिलों में भी ट्रैफिक थानों की स्वीकृति दी गई है। इन 28 जिलों को दो भागों में बांटा गया है।

इन जिलों में 3795 पद हुए स्वीकृत

दो लाख से अधिक आबादी वाले 23 जिलों किशनगंज, नवादा, सिवान, बक्सर, मधुबनी, जहानाबाद, भभुआ, सुपौल, सहरसा, जमुई, रोहतास, बेतिया, वैशाली, औरंगाबाद, अररिया, गोपालगंज, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, लखीसराय, बांका, खगडि़या, मोतिहारी और मधेपुरा में यातायात थानों के संचालन के लिए 165-65 पुलिसकर्मी दिए जाएंगे। इस तरह कुल 3795 पद स्वीकृत हैं।

इनमें 759 नए पद हैं, जिसमें 23 डीएसपी, 23 इंस्पेक्टर, 23 आशु सहायक अवर निरीक्षक और 690 हवलदार शामिल हैं।

इन जिलों के लिए 330 पदों की स्वीकृति

वहीं दो लाख से कम आबादी वाले शेष पांच जिलों अरवल, शिवहर, बगहा, शेखपुरा और नवगछिया में यातयात थानों के संचालन के लिए 84-84 पुलिसकर्मी दिए जाएंगे।

इसके लिए कुल 330 पदों की स्वीकृति मिली है, जिनमें 90 नए पद हैं। इनमें पांच डीएसपी, पांच इंस्पेक्टर, पांच आशु सहायक अवर निरीक्षक और 75 हवलदार शामिल हैं। सभी नए 28 जिलों के ट्रैफिक थानों का क्षेत्राधिकार पूरा जिला होगा।

यह भी पढ़ें: Bihar Trasfer News: इधर से उधर किए गए बिहार प्रशासनिक सेवा के 70 अफसर, एक IAS को अतिरिक्त प्रभार

Arrah News: अंधाधुंध खनन से मौत का कुआं बनी जीवन देने वाली सोन, एक ही परिवार की 5 लड़कियों को निगल गई नदी

Banka: फर्श पर पटककर मां की बेरहमी से कर दी थी हत्या, अब आजीवन पीसेगा जेल की चक्की

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।