Move to Jagran APP

North East Express Accident: हादसे के बाद दिल्ली-मुंबई से आने-जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, 22 का बदला रूट, देखें लिस्ट

Bihar Train Accident रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दानापुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जुटी रही। हादसे की वजह से करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया था। अब सूचना है कि बक्सर होकर गुजरने वाली आठ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 12 Oct 2023 10:03 AM (IST)
Hero Image
तेजी से ट्रैक को साफ करने में जुटा है रेलवे
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Train Accident बिहार में दानापुर रेल मंडल के पटना-डीडीयू रेलखंड पर रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार की रात नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त (North East Express Accident) हो गई। यह ट्रेन आनंद विहार से कामाख्या जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गई। 

इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक 100 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि करीब आठ से 10 लोगों की स्थिति गंभीर है। यह भीषण दुर्घटना डुमरांव और बिहिया के बीच हुई।

ये ट्रेनें रद्द

इस हादसे की वजह से आठ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा, लगभग 22 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। पटना-बनारस जनशताब्दी ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है।

वहीं, पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम-आरा पैसेंजर (03620), आरा-भभुआ रोड पैसेंजर (03617), पटना-डीडीयू पैसेंजर (03203) और पटना-बक्सर पैसेंजर (03375) ट्रेनें भी कैंसल भी हैं। 

इसके अलावा, दानापुर-बैंगलुरु ट्रेन (03247), दानापुर-सिकंदराबाद (03225) और अजमेर-भागलपुर (13424) ट्रेन को भी हादसे की वजह से कैंसिल कर दिया गया है। 

इन ट्रेनों का बदला रूट

वहीं, जिन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है, उनमें राजधानी एक्सप्रेस (12309), संपूर्ण क्रांति (12393) (LTT-RXL एक्सप्रेस (15548), LTT-DBRG एक्सप्रेस (15945), मगध एक्सप्रेस (20802), ADI-BJU एक्सप्रेस (19483), CSMT-ASANSOL (12362), NDLS-GHY SK (22450), DELHI-KYQ (15657), INDORE-PATNA (19313), SC-DNR (12791), KOTA-PATNA (13240) आदि शामिल हैं। 

बता दें कि ट्रेन हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कोच को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए ऑफ साइड की लाइन पर दानापुर और बक्सर दोनों ही ओर से एक-एक रेल क्रेन को लगाया गया है। इसके अलावा एक रोड क्रेन और कई जेसीबी की मदद ली जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Bihar Train Accident: हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार, जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद रहे थे यात्री

यह भी पढ़ें- देश ही नहीं दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेन हादसा बिहार में हुआ, पढ़िए पहले कब-कब हुईं ट्रेन दुर्घटनाएं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।