Bihar: ऑनलाइन चालान बढ़ने के सवाल पर परिवहन मंत्री बोलीं- अब पहले से ज्यादा लोग हेलमेट पहन रहे
जदयू प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचीं परिवहन मंत्री शीला मंडल से जब यह पूछा गया कि इन दिनों ऑनलाइन चालान खूब काटे जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि खुशी इस बात की है कि पटना में लोग अब पहले की तुलना में अधिक हेलमेट पहन रहे हैं। चालान का प्राविधान सड़क दुर्घटना पर लगाम कसने के लिए किया गया है।
By Edited By: Prateek JainUpdated: Thu, 27 Jul 2023 10:37 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: जदयू प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचीं परिवहन मंत्री शीला मंडल से जब यह पूछा गया कि इन दिनों ऑनलाइन चालान खूब काटे जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि खुशी इस बात की है कि पटना में लोग अब पहले की तुलना में अधिक हेलमेट पहन रहे हैं।
चालान का प्राविधान सड़क दुर्घटना पर लगाम कसने के लिए किया गया है। जन सुनवाई कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी तथा अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा भी मौजूद थे।
परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन सुनिश्चित करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
सभी जिलों में सीएनजी और चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर कार्य चल रहा है।
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मणिपुर की घटना पर भाजपा के लोग मुंह छुपाए फिर रहे हैं।