Move to Jagran APP

बिहार में राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 14 से 21 अगस्त तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया

बिहार में राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। मीसा भारती और विवेक ठाकुर के लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन जाने के बाद दो सीटें रिक्त हुईं थी। चुनाव आयोग की ओर से 14 अगस्त को अधिसूचना के बाद 21 अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। स्क्रूटनी 22 अगस्त को होगी और 27 अगस्त तक नाम वापसी का समय दिया गया है।

By Raman Shukla Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 07 Aug 2024 03:01 PM (IST)
Hero Image
बिहार में राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होगा। (ईसीआई ऑफिस फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, पटना। भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बिहार से रिक्त राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है।

आयोग के अनुसार, मीसा भारती और विवेक ठाकुर के लोकसभा सदस्य बन जाने के कारण राज्यसभा की दोनों सीटें रिक्त हुईं थी। खाली हुईं इन सीटों पर तीन सितंबर को चुनाव होंगे।

चुनाव का शेड्यूल

चुनाव आयोग की ओर से 14 अगस्त को अधिसूचना के बाद 21 अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। स्क्रूटनी 22 अगस्त को होगी और 27 अगस्त तक नाम वापसी का समय दिया गया है।

अगर जरूरत पड़ी तो तीन सितंबर को सुबह नौ बजे से लेकर चार बजे तक वोटिंग होगी। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना का कार्यक्रम रखा गया है।

मीसा भारती और विवेक ठाकुर ने जीता लोस चुनाव

बता दें कि मीसा भारती के राज्यसभा का कार्यकाल सात जुलाई 2028 और विवेक ठाकुर का कार्यकाल नौ अप्रैल 2026 तक था। इसके पहले ही दोनों लोकसभा का चुनाव जीत गए।

मीसा भारती पाटलिपुत्र लोस सीट से सांसद बनी हैं। वहीं, विवेक ठाकुर नवादा संसदीय सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।