Bihar Voting Today: बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से होगा मतदान, जानें क्या है चुनाव आयोग की तैयारियां?
पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी।औरंगाबाद गया नवादा और जमुई लोकसभा सीट के 76 लाख से अधिक वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चार लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए कुल 7903 बूथों पर तैयारी पूरी हो चुकी है। चार लोकसभा सीटों में शहरी क्षेत्र में 1085 और दो अतिरिक्त बूथ बनाए गए हैं।
राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे से प्रारंभ हो जाएगा। औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई लोकसभा क्षेत्र के 76 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चार लोकसभा क्षेत्र में कुल 7903 बूथों पर मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है।
पहले चरण के मतदान में कुल 9484 बैलेट यूनिट, 9484 कंट्रोल यूनिट एवं 10274 वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा। आयोग द्वारा पहले चरण के मतदान को लेकर औसतन 962 मतदाताओं को एक बूथ पर वोटिंग करने की व्यवस्था की गई है।
चार लोकसभा क्षेत्रों में शहरी क्षेत्र में 1085 व दो अतिरिक्त बूथ बनाए गए हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में मतदान के लिए कुल 6816 बूथ स्थापित किए गए हैं। इस चरण की कुल 7903 बूथों में से 18 बूथों का प्रबंधन महिलाओं द्वारा किया जाएगा। जबकि 12 बूथों को आदर्श बूथ घोषित किया गया है।
इसी प्रकार से 15 बूथों का प्रबंधन दिव्यांग कर्मियों को सौंपा गया है। चार लोकसभा क्षेत्रों के 3898 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसकी सीधी मानीटरिंग जिला नियंत्रण कक्ष, राज्य नियंत्रण कक्ष एवं निर्वाचन आयोग द्वारा की जाएगी। इस चरण में कुल 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 35 पुरुष प्रत्याशी जबकि तीन महिला प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला शुक्रवार को मतदाताओं द्वारा किया जाएगा।
सर्वाधिक 14 प्रत्याशी गया सीट पर चुनाव मैदान में
चार लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 14 प्रत्याशी गया लोकसभा क्षेत्र में हैं, तो सबसे कम सात प्रत्याशी जमुई लोकसभा क्षेत्र में हैं। पहले चरण के मतदान में छह राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं तो पांच राज्य स्तरीय पार्टी के प्रत्याशियों के अलावा 14 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और 13 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।पहले चरण में राजद के चार, भाजपा के दो, बीएसपी के चार, लोजपा (आर) के एक, स्वतंत्रत 13 और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। चार लोकसभा क्षेत्रों में दो अनुसूचित जाति की जबकि जो सामान्य वर्ग की सीट हैं। इसमें क्षेत्र के अनुसार सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र गया है, जिसका विस्तार 2595.60 वर्ग किलोमीटर में है जबकि सबसे छोटा क्षेत्रफल 4021.93 वर्ग किलोमीटर जमुई का है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।