Move to Jagran APP

Bihar Weather: पुरवा का जोर, बदरा चहुंओर; आने वाले एक हफ्ते तक नहीं महसूस होगी अपेक्षित ठंड

Bihar Weather Update बिहार में पटना समेत कई जिलों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। तापमान में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। आज पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भाग में धुंध के साथ बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। इसके साथ ही कुछ इलाकों में हल्के कोहरे का प्रभाव दिखेगा।

By Jitendra KumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 04 Nov 2023 07:37 AM (IST)
Hero Image
Bihar Weather: पुरवा का जोर, बदरा चहुंओर; आने वाले एक हफ्ते तक नहीं महसूस होगी अपेक्षित ठंड
जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी समेत प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। पुरवा ने जोर पकड़ा तो कई जिलों में बादल छा गए। तापमान में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है।

पटना सहित 22 शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि तथा शेष शहरों में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री वृद्धि के साथ 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, पुरवा हवा के प्रभाव के साथ बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इनके प्रभाव से मौसम शुष्क है और आंशिक बादल छाए हुए हैं।

शनिवार को भी पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भाग में धुंध के साथ बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। हिमालय की तलहटी से सटे क्षेत्रों के अलावा गांवों के आसपास हल्के कोहरे का प्रभाव दिखेगा।

ठंड में गर्मी का एहसास

मौसम विज्ञानी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुरवा के कारण नवंबर में आगामी एक हफ्ते तक अपेक्षित ठंड का अनुभव नहीं होगा। इस दौरान लोगों को हल्की गर्मी लगेगी। हालांकि, सुबह-शाम सिहरन रहेगी। तापमान में उतार-चढ़ाव को देखते हुए बच्चों व बुजुर्गों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।

ये भी पढे़ं -

सुख भरे दिन गयो रे भैया अब महंगाई आयो रे, पार्सल सहित अन्य डाक सेवाएं हुई महंगी; गंगाजल के लिए भी खर्चने होंगे ज्यादा पैसे

आसमान से गिरेंगे उर्वरक और कीटनाशक, ड्रोन से होगा छिड़काव, पहले करना होगा ऑनलाइन आवेदन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।