Move to Jagran APP

BIhar Weather Monsoon Update: आंधी, भारी बारिश, वज्रपात का अलर्ट; अगले 48 घंटे हैं भारी

BIhar Weather Monsoon Update अगले 48 घंटे बिहार के लिए कठिनाई से भरे हो सकते हैं राज्य में आंधी के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

By Kajal KumariEdited By: Updated: Sat, 27 Jun 2020 09:57 PM (IST)
Hero Image
BIhar Weather Monsoon Update: आंधी, भारी बारिश, वज्रपात का अलर्ट; अगले 48 घंटे हैं भारी
पटना, जेएनएन। एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से वर्तमान में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस तरह की स्थिति अगले दो दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है। राज्य से फिलहाल दो ट्रफ लाइन (कम दबाव के क्षेत्र) गुजर रही हैं। शनिवार को राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश भागों में अच्छी बारिश हुई। पिछले चौबीस घंटे में पटना में 33.6, गया में 28, भागलपुर में 5.4 एवं पूर्णिया में 16.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा के अनुसार प्रदेश के मौसम में अभी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। कभी तेज बारिश होगी तो कभी मौसम शुष्क रहेगा। शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री एवं न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में आर्द्रता 85 फीसद दर्ज की गई। 

शनिवार की सुबह से ही राजधानी के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहा। सुबह में लगा कि आकाश साफ होगा और धूप निकलेगी, लेकिन दिन चढऩे के साथ आकाश में बादल छाते गए। दोपहर बाद एक बार फिर आकाश से बादल गायब हो गए। मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजधानी समेत पूरे प्रदेश में अभी दो दिन भारी बारिश के आसार है। रविवार को बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा का कहना है कि एक दो दिनों के बाद मानसून की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है। मानसून के दौरान होने वाली यह सामान्य बारिश है। इस वर्ष मानसून समय पर आया है। इससे बेहतर बारिश की उम्मीद जगी है। उधर, वरिष्ठ मौसम विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि गंगा के तटीय इलाके से लेकर के हिमालय के तराई के इलाके तक फिलहाल भारी बारिश हो रही है। राज्य से एक ट्रफ लाइन पूर्वी बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश होते हुए पंजाब एवं हरियाणा तक तथा दूसरी बिहार से विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ तक जा रही है। इससे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।