Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Weather: दो दिन और बरसेंगे बदरा, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी; बारिश ने तोड़ा 13 सालों का रिकॉर्ड

Bihar Weather Update मौसम विभाग के अनुसार बिहार के ऊपर से मानसून ट्रफ गुजरने के कारण मानसून सक्रिय बना हुआ है। इसके कारण अगले दो दिनों तक मेघ बरसने के आसार हैं। शनिवार को कटिहार किशनगंज मधेपुरा पूर्णिया सुपौल व अररिया जिले के एक या दो स्थानों पर अति भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 26 Aug 2023 07:29 AM (IST)
Hero Image
Bihar Weather: दो दिन और बरसेंगे बदरा, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी; बारिश ने तोड़ा 13 सालों का रिकॉर्ड

जागरण संवाददाता, पटना/मुजफ्फरपुर : राजधानी समेत प्रदेश भर में मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से झमाझम वर्षा की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ऊपर से मानसून ट्रफ गुजरने के कारण मानसून सक्रिय बना हुआ है।

अगले दो दिनों तक मेघ बरसने के आसार

मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी में स्थित है, जबकि पूर्वी छोर गोरखपुर, पटना, बांकुड़ा, दीघा से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है।

इसके कारण अगले दो दिनों तक मेघ बरसने के आसार हैं। शनिवार को कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल व अररिया जिले के एक या दो स्थानों पर अति भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी

पटना समेत शेष जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा के आसार हैं। अधिसंख्य जिलों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी है। बीते 24 घंटों के दौरान उत्तरी भागों के अधिसंख्य जिलों व दक्षिणी भागों के कुछ जिलों में वर्षा दर्ज की गई।

उत्तर बिहार में बारिश ने तोड़ा 13 वर्षों का रिकॉर्ड

मुजफ्फरपुर में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। शुक्रवार को रुक-रुककर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हुई। इस बीच वर्षा ने अगस्त माह (1-24) में अपने 13 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

अबतक 514 मिलीमीटर बारिश हुई है। अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है।

पूर्वानुमान रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 24 घंटे के अंदर उत्तर बिहार में आसमान में घने बादल छाए रह सकते हैं। हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर