Bihar Weather Report: सावधान बिहार वालों...आने वाली है कंपकंपी बढ़ाने वाली ठंड, पछुआ ने गिराया पटना सहित 24 शहरों का तापमान
Bihar ka Mausam मौसम में उतार चढ़ाव के बीच राजधानी में बिजली की मांग घट गई है। यहां 6.50 लाख उपभोक्ता हैं। न्यूनतम 207 मेगावाट तथा अधिकतम 340 मेगावाट बिजली की मांग हो रही है। पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के महाप्रबंधक मुर्तजा हेलाल ने बताया कि बिजली की कम मांग होने के कारण अब समस्याएं उत्पन्न नहीं हो रही हैं।
By prabhat ranjanEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sun, 10 Dec 2023 07:43 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। मौसम में उतार चढ़ाव के बीच राजधानी में बिजली की मांग घट गई है। यहां 6.50 लाख उपभोक्ता हैं। न्यूनतम 207 मेगावाट तथा अधिकतम 340 मेगावाट बिजली की मांग हो रही है। पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के महाप्रबंधक मुर्तजा हेलाल ने बताया कि बिजली की कम मांग होने के कारण अब समस्याएं उत्पन्न नहीं हो रही हैं।
महाप्रबंधक ने बताया कि रात्रि नौ बजे के बाद बिजली की मांग में अचानक कमी आ जा रही है। शुक्रवार की रात नौ बजे के 301 मेगावाट बिजली की खपत हुई। रात दस बजे तक मांग घटकर 268 पर आ गया। रात दो बजे 212 मेगावाट, सुबह चार बजे बिजली की खपत घटकर 207 मेगावाट पर आ गई।
बिजली की मांग में वृद्धि
सुबह छह बजे से बिजली की मांग में वृ़द्धि होने लगी और मांग बढ़कर 231 मेगावाट पर आ गई। सुबह सात बजे तक 267 मेगावाट, नौ बजे तक 330 मेगावाट, 9.30 बजे से 11.30 बजे दिन में 340 मेगावाट की खपत हुई। अधिकतम बिजली की मांग दिन में दो घंटे तक हुई। महाप्रबंधक का कहना है कि अब कड़ाके की ठंड होने पर मांग बढ़ेगी।चक्रवाती तूफान मिचौंग के बाद प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला है। पछुआ हवा का प्रवाह होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। वर्षा का सिलसिला खत्म होते ही घना कोहरा का प्रभाव प्रदेश में बना रहेगा। 48 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य भागों के न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है। इनके कारण ठंड में वृद्धि के आसार हैं।
शनिवार को पटना सहित 24 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट
शनिवार को पटना सहित 24 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 12.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। वहीं, 0.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ पटना का न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।प्रदेश के लखीसराय में 2.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, पटना सहित प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा। पटना व आसपास इलाकों में सुबह के समय कोहरे का प्रभाव बना रहा। दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। शाम होते ही पछुआ के कारण लोग ठंड से परेशान रहे।
शहर अधिकतम न्यूनतमपटना 26 डिग्री सेल्सियस 13 डिग्री सेल्सियसमुजफ्फरपुर 26 डिग्री सेल्सियस 11 डिग्री सेल्सियसभागलपुर 24 डिग्री सेल्सियस 12 डिग्री सेल्सियसदरभंगा 25 डिग्री सेल्सियस 12 डिग्री सेल्सियस
गया 24 डिग्री सेल्सियस 11 डिग्री सेल्सियसयह भी पढ़ेंKK Pathak: आखिर शिक्षा मंत्री से भी अधिक पावर में कैसे रहते हैं केके पाठक? कौन-कौन से फैसले लेने का है उनके पास अधिकार
Nitish Kumar: फालतू की बात चलाई जा रही है, अरे हमको... इंडी गठबंधन की बैठक पर सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।