Bihar Weather: बिहार के 2 जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम, लोगों से सावधान रहने की अपील; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट
Bihar Weather News बिहार के समस्तीपुर और वैशाली जिलों में 13 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। अगले चार दिनों तक मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के दो जिलों में आज यानी कि 13 अक्टूबर को भारी बारिश होने का अनुमान है। समस्तीपुर और वैशाली जिले में कुछ जगहों पर आज बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है।
इसको लेकर मौसम विभाग ने दोनों जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, आईएमडी ने इन जिलों में सभी लोगों से सावधान रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी दरभंगा और उसके आसपास के रास्ते हो सकती है। ऐसे में अगले दो दिनों के दौरान यहां भी बारिश देखने को मिल सकती है।
इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
वहीं, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा,बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके अलावा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ,औरंगाबाद और अरवल में भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक बिहार के मौसम में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिल सकता है।बता दें कि इन दिनों मौसम के मिजाज में बदलाव हो रहा है। शहरी क्षेत्र में इसका प्रभाव अलग तो ग्रामीण में इसका असर अलग महसूस किया जा रहा है। जहां शहरी क्षेत्र में दिन भर उमस और गर्मी के बाद रात को भी कमोबेश वही स्थिति रह रही है।
ग्रामीण इलाके में मौसम में ठंडापन आ जाती है। सुबह में इसे लोग महसूस कर रहे हैं। वैसे मौसम विभाग की मानें तो दशहरा के बाद मौसम में बदलाव होने लगता है। शहरी क्षेत्रों में भी आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।