Bihar Weather Today: बिहार के 11 जिलों में ठंड ने बढ़ाई टेंशन, उत्तरी भागों में घना कोहरा; अलर्ट जारी
Bihar Weather बिहार के अधिकतर हिस्सों में पछुआ के प्रभाव से ठंड बढ़ने लगी है। तराई क्षेत्रों में मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिल रहा है। लोगों से इस दौरान सावधान रहने के लिए कहा गया है। 25 नवंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट और ठंड में वृद्धि की संभावना है। जिसके बाद पारा लुढ़कता ही जाएगा।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: राजधानी पटना समेत प्रदेश में तीन दिनों तक पछुआ के प्रभाव से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। तराई वाले इलाकों के उत्तरी भागों में मध्यम दर्जे के कोहरा का प्रभाव बना रहेगा, जबकि पटना सहित अन्य जिलों में हल्के दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना है। सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता एक हजार मीटर से कम रहने के आसार है।
25 दिसंबर के बाद बढ़ जाएगी ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 25 नवंबर के बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बने होने के कारण तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड में वृद्धि की संभावना है। फिलहाल सुबह और रात में ठंड का प्रभाव बना रहेगा। वायुमंडल के ऊपरी सतह पर तेज हवा का प्रवाह जारी है। उत्तरी भागों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
इन 11 जिलों में बिगड़ा मौसम
मंगलवार को पटना सहित 11 जिलों के न्यूनतम तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई। जिन जिलों में मौसम बिगड़ा है उनमें सहरसा, रोहतास मधेपुरा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और कटिहार शामिल हैं।जिलों में पटना का न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 12.5 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी (रोहतास) में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। पटना सहित आसपास इलाकों में सुबह के समय हल्के कोहरे का प्रभाव बना रहा जबकि तराई वाले इलाकों में घने कोहरे का प्रभाव बना रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।