Bihar Weather Today: पटना का तापमान तोड़ेगा रिकॉर्ड, बिहार के इन जिलों में भीषण 'लू' की चेतावनी; ऑरेंज अलर्ट जारी
Bihar Weather बिहार में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से गर्मी व लू को देखते हुए चिकित्सीय परामर्श जारी किया गया है। लोगों को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। बिहार के 17 से अधिक जिलों में भीषण लू की चेतावनी जारी की गई है।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Hindi: राजधानी समेत प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से गर्म है। साथ ही गर्म लू के थपेड़े व तपती धरती लोगों को बेचैन कर रही है। जनजीवन बेहाल है। ऐसे में अभी राहत के कोई आसार नहीं है। पटना का पारा 40.7 डिग्री रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 29 अप्रैल तक पटना सहित दक्षिणी व उत्तरी भागों के कुछ स्थानों में गर्म दिन रहने व लू (हीट वेव) को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया है।
पटना का तापमान 44 डिग्री के पार जाएगा
48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री वृद्धि के साथ पटना का तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। गुरुवार को पटना समेत दक्षिण-मध्य व दक्षिण-पूर्व जिलों के कुछ स्थानों पर गर्म दिन रहने के साथ लू को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया।इन जिलों में लू की चेतावनी
पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, नवादा, सहरसा, सुपौल, गोपालगंज, सिवान, पूर्वी चंपारण में लू की चेतावनी है।
मौसम विभाग की ओर से गर्मी व लू को देखते हुए चिकित्सीय परामर्श जारी किया गया है। लोगों को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।