Bihar Weather Today: इस तारीख से पूरे बिहार में गरज के साथ बारिश का अलर्ट, सावधान रहने की सलाह; पढ़ें मौसम का हाल
Bihar Weather News बिहार में भीषण गर्मी के बीच बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अब बिहार के सभी जिलों में गरज-तड़क के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं राजधानी पटना समेत प्रदेश के आसपास क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे के आसपास हुई झमाझम वर्षा से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। हालांकि कई जगह जाम लग गए।
इस तारीख से बिहार में गरज के साथ होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार प्रदेश में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। इनके प्रभाव से 30 जून और 1 जुलाई को पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों में गरज-तड़क के साथ मेघ गर्जन के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है।पश्विम चंपारण जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस जबकि औरंगाबाद व नवादा में 39.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
पटना समेत इन जिलों में लोगों को बारिश से मिलेगी राहत
किशनगंज के पोठिया में सर्वाधिक बारिश दर्ज
Bihar Politics: किसके नेतृत्व में होगा 2025 का विधानसभा चुनाव? आ गया JDU नेता का फाइनल जवाब; सियासी पारा हाईBihar Teacher News: बिहार के शिक्षा विभाग का एक और फरमान, शिक्षकों को साल में 6 दिन करना होगा ये काम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।