Bihar Weather Today: बिहार में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, किसानों की बढ़ेगी टेंशन; पढ़ें वेदर रिपोर्ट
Bihar Weather बिहार में मानसून का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है जिससे बीते दिनों हो रही मूसलाधार बारिश की रफ्तार कम हो गई है। कम बारिश के चलते फसल के उत्पादन पर असर पड़ सकता है। वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो बिहार के दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश हुई है। नवादा के गोविंदपुर में सबसे अधिक बारिश हुई है।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: प्रदेश में मानसून की सक्रियता में कमी आने के कारण राजधानी पटना समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पहले की तरह हो रही मूसलाधार बारिश पर अचानक ब्रेक लग सकती है। वर्षा में कमी आने के कारण अधिकतम तापमान अपने सामान्य के ऊपर बना हुआ है। नमी युक्त हवा के प्रवाह से लोग उमस के कारण परेशान हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटाें के दौरान पटना समेत प्रदेश के उत्तरी भागों की तुलना में दक्षिणी भागों के अधिसंख्य भागों में छिटपुट वर्षा के आसार है। अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि की संभावना है।
बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बिहार के नवादा, गया, पटना, औरंगाबाद, नालंदा, जहानाबाद और शेखपुरा जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, अब पहले की तरह मूसलाधार बारिश नहीं होगी।कम बारिश बढ़ाएगी किसानों की टेंशन
कम बारिश होने से किसानों की टेंशन बढ़ सकती है। कम बारिश से फसल के उत्पादन और कृषि उत्पादकता पर भी असर पड़ने की संभावना है। इस बार भी बिहार के कई जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है जिससे कि किसानों को सिंचाई करने में अधिक खर्च करना पड़ा।
नवादा के गोविंदपुर में सर्वाधिक बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान पटना जिले के मनेर में 42.2 मिमी जबकि नवादा के गोविंदपुर में सर्वाधिक वर्षा 58.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री की वृद्धि के साथ 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 38.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।मानसून सीजन में सामान्य से कम वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान वर्षा अपने सामान्य से कम हुई है। बीते दो माह की बात करें तो जून में 163.3 मिमी की जगह 78.9 मिमी, जुलाई में 340.5 मिमी की जगह 241.3 मिमी व अगस्त में 288.7 मिमी की जगह 255.7 मिमी वर्षा हुई है। मानसून सीजन में अब तक 768.8 मिमी वर्षा होनी चाहिए थी जबकि 579.8 मिमी वर्षा हुई। जो सामान्य से 25 फीसद कम है। अगले एक सप्ताह तक उत्तर बिहार की तुलना में दक्षिणी भागों में छिटपुट वर्षा की स्थिति बनी रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।