Bihar Weather Today: बिहार के 12 जिलों में बारिश के आसार, 7 शहरों में चलेगी तेज आंधी; मौसम विभाग का अलर्ट जारी
Bihar Weather बिहार में चल रही भीषण लू के बीच लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है वहीं 7 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि कई शहरों में अब भी लू का कहर जारी रहेगा। इसलिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने पटना समेत जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय को लेकर अलर्ट जारी किया। इन जगहों पर 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा का प्रवाह होने के साथ मेघ गर्जन व हल्की वर्षा की संभावना जताई है। वहीं, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, जमुई, भागलपुर, अररिया, किशनगंज जिले में तेज हवा के साथ आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
पटना में देर शाम बारिश से मिली राहत
Bihar News: राजधानी पटना समेत प्रदेश में भीषण गर्मी व लू के बीच गुरुवार की रात अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। राजधानी पटना में देर रात तेज हवाओं के साथ आंधी-पानी से लोगों को राहत मिली। वहीं, मधुबनी जिले में दिन में उमस भरी गर्मी के बाद रात में धूल भरी आंधी चली। आंधी-पानी व ओले गिरने से गेहूं, आम, लीची फसलों को नुकसान हुआ। मधुबनी जिले के खजौली समेत कुछ इलाकों में मूसलाधार वर्षा के साथ ओले गिरे। ओलावृष्टि होने से किसानों के फसलों को भारी नुकसान हुआ है।मतदान पर पड़ सकता है भीषण गर्मी का असर
यह भी पढ़ेंKK Pathak: केके पाठक ने कर दिया वह काम, जो 75 साल में कभी नहीं हो सका, बिहार के बच्चे हमेशा रखेंगे यादKK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।