Bihar Weather Today: पटना समेत 19 शहरों में बारिश की चेतावनी, इन जिलों में 10 डिग्री से नीचे रहा तापमान, पढ़ें मौसम का ताजा हाल
Bihar Weather Today नए वर्ष के तीसरे दिन पटना व आसपास का इलाका सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। वहीं दोपहर में धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। हालांकि शाम होते ही पछुआ के कारण कनकनी बढ़ने से लोग परेशान रहे।इस बीच राज्य भर में 6.0 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी व बांका सबसे ठंडे शहर रहे।
जागरण संवाददाता, पटना। नए वर्ष के तीसरे दिन पटना व आसपास का इलाका सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। वहीं दोपहर में धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। हालांकि, शाम होते ही पछुआ के कारण कनकनी बढ़ने से लोग परेशान रहे।
इस बीच राज्य भर में 6.0 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी व बांका सबसे ठंडे शहर रहे। वहीं, राजधानी पटना का तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना सहित 20 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा।
इन जिलों में बारिश के आसार
पटना, मुजफ्फरफुर, पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल के एक या दो स्थानों पर बारिश की चेतावनी जारी की गई है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दक्षिण हरियाणा व इसके आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से पटना सहित 19 शहरों में हल्की वर्षा, कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में घना कोहरा का आरेंज अलर्ट
वहीं, उत्तरी भागों के सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा में बहुत घना कोहरा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, पटना समेत अन्य जिलों में घना कोहरा को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है।अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं है। वहीं तीन दिनों के दौरान अधिसंख्य भागों के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि का अनुमान है। बुधवार को पटना सहित 19 शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। पटना समेत कैमूर, बक्सर, भागलपुर के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।