Move to Jagran APP

Bihar Weather Today: पटना सहित बिहार के 9 जिलों में होगी तेज बारिश, राजधानी का पारा छह डिग्री गिरा

पटना समेत 9 जिलों में गुरुवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुपौल मधुबनी सीतामढ़ी दरभंगा पूर्वी व पश्चिम चंपारण व कटिहार में अतिभारी वर्षा की चेतावनी है। बारिश के कारण तीन दिनों के दौरान राजधानी का पारा छह डिग्री तक गिर चुका है। बुधवार को राजधानी पटना में 2.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। सिवान के बड़हरिया में सर्वाधिक 235.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

By prabhat ranjan Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 04 Jul 2024 07:37 AM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 07:37 AM (IST)
पटना सहित बिहार के 9 जिलों में होगी तेज बारिश (फोटो- ANI)

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today 4th July राजधानी समेत प्रदेश में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। इनके प्रभाव से पटना समेत पूरे राज्य में पांच जुलाई तक वर्षा का सिलसिला जारी है। गुरुवार को पटना सहित नौ जिलों के सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, अररिया, किशनगंज जिले में गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्वी व पश्चिम चंपारण व कटिहार में अतिभारी वर्षा को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के शेष जिलों में छिटपुट वर्षा के आसार है। अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना है।

मानसून को लेकर ताजा अपडेट

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून फिरोजपुर, रोहतक, लखनऊ, बलिया, पूर्णिया होते हुए पूर्वी मणिपुर तक गुजर रहा है। वहीं, ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम बिहार से दक्षिण असम तक गुजर रही है। इनके संयुक्त प्रभाव से प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी वर्षा के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

पटना समेत प्रदेश में बीते दिनों से रूक-रूक हो रही वर्षा के कारण आर्द्रता में वृद्धि होने के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। एक जुलाई से तीन जुलाई के दौरान पटना के अधिकतम तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 33.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान सिवान के बड़हरिया में सर्वाधिक वर्षा 235.4 मिमी दर्ज की गई।

राजधानी में अभी वर्षा अपने सामान्य से 60 फीसद कम है। यहां पर मात्र 63.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। बुधवार को पटना में 2.2 मिमी वर्षा एवं भागलपुर में 41.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

इन स्थानों पर दर्ज हुई वर्षा

पश्चिम चंपारण के रामनगर में 218.0 मिमी, खगड़िया के बालतारा में 188.2 मिमी, गापेालगंज के कुचायकोट में 174.4 मिमी, गोपालगंज के भोरे में 152.4 मिमी, सिवान के रघुनाथपुर में 150.2 मिमी, सिवान के नौतन में 140.0 मिमी वर्षा हुई।

वहीं, गोपालगंज में 138.8 मिमी, भोजपुर में 129.2 मिमी, कटिहार में 127.5 मिमी, मुजफ्फरपुर के कुरथैनी में 90.6 मिमी, बेतिया में 84.2 मिमी, गया में 82.6 मिमी, पश्विम चंपारण के त्रिवेणी में 79.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें- Patna Metro News: पटना मेट्रो को लेकर नया अपडेट, अब इन दुकानों पर चलेगा बुलडोजर; जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

ये भी पढ़ें- KK Pathak: केके पाठक को बनाया गया राजस्व बोर्ड का अध्यक्ष सह सदस्य, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.