Bihar Weather Today : आज से बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम, चुनाव के दिन नहीं पड़ेगी गर्मी; इन 18 जिलों में अलर्ट जारी
Bihar Weather बिहार में तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को है। मतदान के दिन मौसम सुहाना रहने वाला है। वोटरों को गर्मी नहीं झेलनी पड़ेगी। सात से 10 मई तक पटना समेत अन्य जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा के आसार हैं। इसके अलावा तेज हवा के प्रवाह संग मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
जागरण संवाददाता, पटना। तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के दिन मतदाताओं को भीषण गर्मी व लू से राहत मिलेगी। सात मई को प्रदेश में पांच सीट सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया व झंझारपुर में मतदान होगा। अनुमान है कि मौसम मतदाताओं का साथ देगा।
मौसम विभाग के अनुसार, सात से 10 मई के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है।इस दौरान कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा का प्रवाह जारी रहेगा। मौसम सामान्य होने के साथ लोगों को मतदान करने में परेशानी नहीं होगी।
मौसम सामान्य होने के साथ तापमान में गिरावट की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, उत्तर पूर्व बिहार के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बने होने के साथ द्रोणी रेखा पश्चिम बंगाल से उत्तर ओडिशा तक प्रभावी है। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के उत्तरी भागों में बंगाल से आ रही नमी युक्त पुरवा हवा के कारण आर्द्रता में वृद्धि हुई है।इन सभी मौसमी प्रभावों के कारण चार दिनों तक मौसम सामान्य होने के साथ तापमान में गिरावट की संभावना है। सोमवार को पटना व आसपास इलाकों में दिन में मौसम सामान्य होने के साथ आंशिक बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा के आसार हैं।
इन इलाकों में अलर्ट जारी
उत्तर पश्चिम भागों के पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, उत्तर मध्य भाग के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया व कटिहार के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा व 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा का प्रवाह होने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
मौसम में बदलाव को देखते हुए किसान भाईयों को सलाह दी गई है कि खेत में पड़े कटे फसलों का भंडारण सुरक्षित स्थानों पर करें। पशुओं को खुले स्थानों पर नहीं छोड़े। वहीं तेज हवा के प्रभाव से फलदार वृक्ष आम, लीची को नुकसान होने की संभावना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।