Bihar Weather Today: बिहार के 5 जिलों के लोग रहें सावधान, 4 दिनों तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट; पढ़ें मौसम का हाल
Bihar Weather बिहार के 5 जिले के लोगों को उमस भरी गर्मी से 4 दिनों के लिए राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक इन 5 जिलों में 4 दिनों तक मूसलाधार बारिश के आसार हैं। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। वहीं कहीं-कहीं तेज आंधी की भी चेतावनी जारी की गई है। राजधानी पटना में भी हल्की बारिश हो सकती है।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण मानसून ने रफ्तार पकड़ी है। इसके कारण पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ वर्षा होने से तापमान में गिरावट आने के साथ मौसम सामान्य बना हुआ है।
बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना सहित 18 जिलों में मेघ गर्जन व छिटपुट वर्षा के आसार बताए हैं। जबकि, भभुआ, गया, रोहतास, बक्सर, पूर्णिया में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
10 सितंबर तक प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट तो कहीं भारी वर्षा के आसार जताए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। राजधानी में 24 घंटों में 89.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबकि पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया में सर्वाधिक वर्षा 112.8 मिमी दर्ज की गई।
राजधानी में गुरुवार की देर रात से लेकर शुक्रवार को रुक-रुक कर वर्षा के कारण कई इलाकों में जल जमाव से लोग परेशान रहे। राजधानी का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 38.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी पुपरी में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया। शुक्रवार को राजधानी में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षा
भोजपुर के आरा में 107.2 मिमी, पटना के फुलवारी शरीफ में 106.2 मिमी, पटना के बख्तियारपुर में 100.4 मिमी, पटना के पुनपुन में 98.2 मिमी, वैशाली के लालगंज में 95.4 मिमी, पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी में 90.4 मिमी, पटना के श्रीपालपुर में 75.8 मिमी, रोहतास के संझौली में 74.4 मिमी, पटना के दानापुर में 68.4 मिमी, नालंदा के बिंद में 65.6 मिमी, वैशाली के हाजीपुर में 62.2 मिमी, नालंदा के बिहारशरीफ में 59.0 मिमी, सारण के छपरा में 58.0 मिमी, औरंगाबाद के ओबरा में 54.8 मिमी, भभुआ के भगवानपुर में 54.2 मिमी, बक्सर में 53.0 मिमी, पश्चिम चंपारण के चनपटिया में 52.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।प्रमुख शहरों का तापमान :
शहर अधिकतम न्यूनतमपटना 33.9 24.5गया 37.0 27.0भागलपुर 34.6 27.3मुजफ्फरपुर 32.6 26.7 Flood In Bihar: कोसी और बागमती की बाढ़ से खगड़िया में तबाही; एक बच्चे की मौत, गांव-स्कूल में पानी घुसने से दहशत
Flood in Bihar: बिहार में गंगा, कोसी, बागमती और गंडक नदियों का तांडव, समस्तीपुर-खगड़िया जैसे जिलों में बाढ़ जैसे हालात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।