Move to Jagran APP

Bihar Weather Today: दुर्गा पूजा मेले के दौरान बारिश होगी या नहीं? पढ़ें सप्तमी से लेकर विजयादशमी तक का हाल

Bihar Weather बिहार में आज से दुर्गा पूजा का मेला लगना शुरू हो जाएगा। ऐसे में लोगों को एक ही चिंता सता रही है कि कहीं बारिश मेले के आनंद को किरकिरा न कर दें। लेकिन मौसम विभाग ने अब अच्छी खबर दे दी है। दुर्गा पूजा मेला के दौरान बारिश की कम संभावना है। अगर होती भी है तो कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी।

By prabhat ranjan Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 09 Oct 2024 12:40 PM (IST)
Hero Image
दुर्गा पूजा में कैसा रहेगा मौसम (जागरण)
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: अगले 24 घंटों में राजधानी पटना समेत प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। दक्षिण पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर गरज-तड़क के साथ हल्की तो कहीं छिटपुट वर्षा की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 24-48 घंटों के दौरान प्रदेश में पुरवा की जगह उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह होने से मौसम शुष्क बना रहेगा।

 सप्तमी से विजयदशमी के दौरान नहीं होगी बारिश

 सप्तमी से विजयदशमी के दौरान लोगों को मौसम का साथ मिलने की संभावना है। यानी, इस दौरान कुछ ही जगहों पर हल्की बारिश होगी। लोग आराम से मेले का आनंद ले सकते हैं। पछुआ के कारण मानसून कमजोर पड़ेगा इस कारण भारी वर्षा की संभावना नहीं है।

बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम

 बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। बांका के रजौन में सर्वाधिक वर्षा 87.4 मिमी दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि 36.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बेगूसराय में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

मंगलवार को पटना सहित 10 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से मौसम सामान्य बना रहा।

Bihar Flood News: बिहार में बाढ़ से कहां-कहां मच रही तबाही? देखें भयावह तस्वीरें; कमला बलान से पानी ओवरफ्लो

Bihar Flood: शांत होने लगीं नदियां, अब भी कई खतरे के निशान से ऊपर; सीतामढ़ी में 53 हजार आबादी प्रभावित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।