Move to Jagran APP

Bihar Weather: कल अचानक बदला मौसम का मिजाज, तीन अक्टूबर तक बारिश के आसार; कितना रहेगा तापमान?

Bihar Weather Update शनिवार को मौसम ने अचानक से करवट ली। दोपहर बाद घने काले बादल छाए और कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट की उम्मीद की जा रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले तीन अक्टूबर तक जिले में ऐसा ही मौसम रह सकता है। बारिश के बाद कई मोहल्लों में जलजमाव का नजारा देखने को मिला।

By Aysha SheikhEdited By: Aysha SheikhPublished: Sun, 01 Oct 2023 08:02 AM (IST)Updated: Sun, 01 Oct 2023 08:02 AM (IST)
Bihar Weather: कल अचानक बदला मौसम का मिजाज, तीन अक्टूबर तक बारिश के आसार

जागरण संवाददाता, बक्सर: जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। शनिवार को पूरे दिन धूप और उमस का माहौल रहा, लेकिन शाम तीन बजे से घने काले बादल छाने लगे और जिले के प्राय: सभी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि अगले तीन अक्टूबर तक जिले में ऐसा ही मौसम रह सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो यह धान की फसल के लिए वरदान साबित होगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, जून से लेकर 29 सितंबर तक जिले में सामान्य औसत 783.1 मिलीमीटर की अपेक्षा 649.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह औसत से 17 प्रतिशत कम है। औसत से 20 प्रतिशत कम या अधिक बारिश को मौसम विभाग सामान्य ही मानता है।

यह आसपास के जिलों से बेहतर है। भोजपुर जिले में इसी अवधि में 46 प्रतिशत कम बारिश हुई है। रोहतास में 32, कैमूर में 39, उत्तर प्रदेश के बलिया में 30, जबकि गाजीपुर में 40 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

तापमान में आएगी दो से तीन डिग्री तक की गिरावट

जिले में शुक्रवार का अधिकतम तापमान 35.7 जबकि शनिवार की सुबह न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के बाद इसमें दो से तीन डिग्री तक गिरावट की उम्मीद की जा रही है। बीते 24 घंटे में आर्द्रता 90 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इसमें कमी होने की उम्मीद है।

मौसम ने बदला रुख

शनिवार को हुई वर्षा के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इस बीच वर्षा के कारण शहर से लेकर कस्बाई इलाके तक पानी-पानी हो गए। जिला मुख्यालय के कई मोहल्लों में जलजमाव का नजारा दिखा।

किसानों ने वर्षा के बाद राहत की सांस ली। इस वर्षा के कारण धान की फसल को नवजीवन मिला है। सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में पांच दिनों तक आसमान में बादल रहने के बावजूद वर्षा नहीं हुई।

पिछले तीन दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे। इस बीच गोपालगंज जिले का अधिकतम तापमान बढ़कर 37.8 डिग्री तक पहुंच गया था। गुरुवार व शुक्रवार को गोपालगंज जिला पूरे बिहार में सबसे गर्म रहा। शनिवार को भी तेज धूप निकलने के बाद दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवा के बीच वर्षा प्रारंभ हो गई।

यह भी पढ़ें - अजय देवगन की फिल्‍म 'Raid' की तरह आया गुमनाम पत्र, बिहार में आयकर विभाग की सबसे लंबी छापेमारी 6 दिन से जारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.