Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

RTE के तहत बिहार को केंद्र से मिलेंगे 1583 करोड़ रुपये, 3443 प्राइमरी स्‍कूलों में खुलेगी कम्‍प्यूटर लैब

Bihar Education News केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत बिहार को 1583 करोड़ रुपये देने के लिए हामी भर दी है। यह पूर्ण रूप से केंद्रांश के रूप में मिलेगी। इस राशि से बिहार में 3443 प्राइमरी स्‍कूलों में कंप्यूटर लैब खोली जाएंगी। वहीं बिहार ने केंद्र सरकार से मध्याह्न भोजन योजना के लिए 1456 करोड़ रुपये की मांग की है।

By Dina Nath Sahani Edited By: Prateek Jain Updated: Sat, 22 Jun 2024 11:13 PM (IST)
Hero Image
बिहार सरकार की नई पहल के तहत प्राइमरी स्‍कूलों में कम्‍प्यूटर लैब खुलेंगी। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत बिहार को 1583 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने पर सहमति दी है। यह पूरी राशि केंद्रांश के रूप में मिलेगी। इससे राज्य में 3443 प्रारंभिक विद्यालयों में कंप्यूटर लैब की स्थापना होगी। बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने की यह नई पहल है।

शिक्षा विभाग के अनुसार, केंद्र सरकार से अगले माह प्रारंभिक शिक्षा के लिए 7150 करोड़ एवं माध्यमिक शिक्षा के लिए 766 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। यह राशि केंद्रीय बजट पेश होने के बाद मिलेगी।

प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन मद में केंद्र से मिलेंगे 3,632 करोड़

शिक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान में प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन पर 3,632 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इसमें शिक्षकों के वेतन एवं प्रशिक्षण पर खर्च होने वाली राशि से इतर लैंगिक समानता, शिक्षा का अधिकार कानून एवं स्किल एजुकेशन शामिल है।

केंद्र सरकार से मध्याह्न भोजन योजना में 1456 करोड़ रुपये की मांग की गई है। वहीं, शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के बकाया राशि 435 करोड़ रुपये देने की मांग केंद्र से की। यह राशि बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 की है।

यह भी पढ़ें -

Bihar Reservation: संजय झा बोले- बढ़े हुए आरक्षण पर रोक को SC में देंगे चुनौती, विधानसभा चुनाव पर भी कर दी भविष्‍यवाणी

सम्राट ने केंद्र सरकार से बिहार के लिए क्‍या-क्‍या मांग लिया? यहां देखें डिमांड्स; राज्‍य में अगले साल होना है विधानसभा चुनाव

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें