Bihar News: 26 जनवरी की झांकी में बिहार दिखाएगा 'गंगाजल', नल जल योजना का भी करेगा प्रदर्शन
Bihar News इस बार गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड भविष्य के विकसित भारत की झलक दिखलाएगा। कर्तव्य पथ पर निकाली जाने वाली केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की झांकी में इस बात का खास ख्याल रखा गया है। विभिन्न राज्यों की झांकियों में भी उन पहलुओं को उभारा गया है जो देश को विकसित बनने की राह में ले जाने वाले हैं।
संजीव गुप्ता, नई दिल्ली/पटना। इस बार गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड भविष्य के विकसित भारत की झलक दिखलाएगा। कर्तव्य पथ पर निकाली जाने वाली केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की झांकी में इस बात का खास ख्याल रखा गया है। विभिन्न राज्यों की झांकियों में भी उन पहलुओं को उभारा गया है, जो देश को विकसित बनने की राह में ले जाने वाले हैं।
बिहार दिखाएगा गंगाजल की झांकी
शुक्रवार को झांकियों के चयन को लेकर डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन में तीसरे दौर की बैठक हुई। अंतिम दौर की बैठक 28 और 29 दिसंबर को होगी। बिहार की झांकी में गंगाजल प्रदर्शित किया जाएगा। राज्य सरकार दिखाएगी कि वह अपने निवासियों को नलों के जरिये गंगाजल की आपूर्ति कर रही है।
यह भी पढ़ें
Bihar News: 'खरगे-फरगे को कौन जानता है... हम भी तो आपसे ही जाने हैं', PM उम्मीदवार के सवाल पर भड़के जदयू नेता
KK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम