Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने स्मार्ट मीटर को बताया 'चीटर', नीतीश सरकार को दे डाला 1 अक्टूबर का अल्टीमेटम
बिहार में स्मार्ट मीटर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। तेजस्वी यादव ने स्मार्ट मीटर को चीटर मीटर करार दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार का हर एक घर बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान है। उन्होंने कहा कि बिहार में अबतक 50 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। जिन घरों में यह मीटर लगा है वे उपभोक्ता बढ़े बिजली बिल से त्रस्त हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल सरकार पर आक्रामक होने लगा है। पार्टी ने पहली अक्टूबर से राज्य में स्मार्ट मीटर के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की है।
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर ऑनलाइन आए और उन्होंने स्मार्ट मीटर को चीटर-मीटर बताया और कहा, बिहार का एक-एक घर आज अधिक बिजली बिल से परेशान है।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बिजली के दो करोड़ उपभोक्ता हैं। सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है। अब तक सरकार ने 50 लाख घरों में यह मीटर लगाए हैं। जिनके यहां यह मीटर लगाए गए हैं वे उपभोक्ता बढ़े हुए बिजली बिल से त्राहिमाम कर रहे हैं।
समस्या का समाधान नहीं हो रहा : तेजस्वी
यह स्थिति तब है जब पहले से पूरे देश में बिहार में सर्वाधिक टैरिफ रेट है। लेकिन, मंत्री के स्तर पर इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा।
उन्होंने नियमों का हवाला देकर कहा कि यह आवश्यक नहीं कि स्मार्ट मीटर लगाए जाएं, लेकिन सरकार जबरन लोगों के यहां मीटर लगा रही है।
20 वर्ष की सरकार ने तीन-तीन मीटर बदले।नेता प्रतिपक्ष ने कहा यह क्या खेल चल रहा है, लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं।सरकार इसे देखने की बजाय लोगों का माखौल उड़ा रही है। उन्होंने कहा जब मीटर बदला जाता है तो उससे जुड़ी आधारभूत संरचना भी बदली जाती है जो हो नहीं रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।