Move to Jagran APP

Bihta Airport Land Acquisition: बिहटा एयरपोर्ट के लिए 191 एकड़ जमीन की तलाश, DM ने दो दिन में मांगी रिपोर्ट

बिहटा हवाई अड्डे के विस्तार और पटना एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव निर्माण की समीक्षा जिलाधिकारी ने की। रनवे को 12000 फीट तक बढ़ाने के लिए 191 एकड़ जमीन की तलाश जारी है। दो दिन में भूमि चयन की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य समय से शुरू होगा। सिविल एन्क्लेव के आंतरिक भाग में ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण को डीपीआर बनाया गया है।

By Vyas Chandra Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 13 Nov 2024 02:10 PM (IST)
Hero Image
डीएम ने की सिविल एन्क्लेव निर्माण और पटना एयरपोर्ट विस्तारीकरण की समीक्षा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, पटना। बिहटा एयरपोर्ट (Bihta Airport) पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण व पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) के विस्तारीकरण की समीक्षा जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को की। समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की प्रगति अच्छी है। बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव का निर्माण जनहित की एक महत्वपूर्ण परियोजना है।

किसी भी मौसम में कोई भी एयरक्राफ्ट यहां उतर सके इसके लिए रनवे की लंबाई 8,000 फीट से बढ़ाकर 12,000 फीट की जानी है। इसके लिए 400 मीटर लंबी तथा 1,500 मीटर चौड़ी 190.50 एकड़ भूमि की खोज की जा रही है।

दो दिन में दें भूमि चयन की रिपोर्ट:

इसके लिए टीम का गठन किया गया है। टीम ने स्थल भ्रमण कर भूमि की उपलब्धता के सभी विकल्पों का अध्ययन किया है। जिलाधिकारी ने समिति को दो दिनों के अंदर भूमि चयन के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है। इसके बाद इसे सक्षम प्राधिकार को भेजा जाएगा। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया तथा इंडियन एयरफोर्स तकनीकी सर्वे एवं मूल्यांकन करेगा।

बिहटा एयरपोर्ट पर सिविल एन्‍क्‍लेव के निर्माण व पटना एयरपोर्ट के विस्‍तारीकरण की समीक्षा करते डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह। सौ-जिला प्रशासन

टर्मिनल बिल्डिंग का समय से शुरू होगा निर्माण:

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि सिविल एन्क्लेव निर्माण के लिए मौजा विशंभरपुर में 8 एकड़ की अतिरिक्त भूमि अर्जन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी ने कहा कि टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य समय से शुरू हो जायेगा। लगभग 191 एकड़ जमीन खोजने की प्रक्रिया के कारण टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं आएगी। दोनों समानांतर रूप से चलता रहेगा।

सिविल एन्क्लेव के आंतरिक भाग में ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण को डीपीआर बनाया गया है। इसे सक्षम प्राधिकार को भेजते हुए जल निकासी की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। एनएच-922 (National Highway 922) से प्रस्तावित बिहटा सिविल एन्क्लेव तक कनेक्टिविटी हेतु छह लेन एप्रोच रोड बनाने के लिए भू अर्जन हो चुका है। एयरपोर्ट लिंकरोड का कार्य प्रगति पर है।

मौसम विज्ञान केंद्र भवन के लिए डेढ़ एकड़ भूमि की तलाश:

जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए पटना एयरपोर्ट का भी विस्तारीकरण कार्य चल रहा है। पटना हवाई अड्डा पर मौसम विज्ञान केंद्र भवन के लिए 1.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का कार्य अंतिम चरण में है। इसे शीघ्र ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

कैट आइ लाइट के अधिष्ठापन तथा डीवीओआर के कमिशनिंग कार्य में सुगमता के लिए सक्षम प्राधिकार के स्तर से कार्य किया जा रहा है। बैठक में बुडको के प्रबंध निदेशक योगेश कुमार सागर, उपविकास आयुक्त समीर सौरभ समेत सदर एसडीओ गौरव कुमार, दानापुर एसडीओ दिव्य शक्ति एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढे़ं- बिहटा में तेंदुए के वायरल वीडियो को वन विभाग ने बताया 'फर्जी', फिर भी 'अलर्ट' रहें स्थानीय लोग

ये भी पढे़ं- कब तक बनकर तैयार हो जाएगा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड? आया बड़ा अपडेट, भारी वाहनों का बदलने वाला है रूट; पढ़ें डिटेल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।