Bihta Elevated Road: बिहटा एलिवेटेड रोड पर आया बड़ा अपडेट! पथ निर्माण ने NHAI को दी इतने किलोमीटर लंबी सड़क
बिहटा एलिवेटेड निर्माण के लिए एनएचएआई ने पथ निमार्ण विभाग से दानापुर स्टेशन से बिहटा चौक तक की सड़क पिछले माह जनवरी में ही मांगी थी। विभाग से सहमति बनने के बाद इस सड़क को NHAI को बिहटा एलिवेटेड निर्माण होने तक के लिए दिया गया है। निर्माण के बाद एनएचएआई इस सड़क को पथ निमार्ण विभाग को वापस लौटा देगी। सड़क 2020 में पथ निमार्ण ने ही बनाई थी।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहटा एलिवेटेड बनाने के लिए पथ निर्माण ने एनएचएआई को दानापुर स्टेशन से बिहटा चौक तक की 19 किलोमिटर लंबी सड़क दी है। बिहटा एलिवेटेड निर्माण के लिए एनएचएआई ने पथ निमार्ण विभाग से दानापुर स्टेशन से बिहटा चौक तक की सड़क पिछले माह जनवरी में ही मांगी थी।
विभाग से सहमति बनने के बाद इस सड़क को एनएचएआई को बिहटा एलिवेटेड निर्माण होने तक के लिए दिया गया है। निर्माण के बाद एनएचएआई इस सड़क को पथ निमार्ण विभाग को वापस लौटा देगी। यह सड़क 2020 में पथ निमार्ण विभाग ने ही बनाई थी।
बिहटा एलिवेटेड के लिए भूमि अधिग्रहण कर रही है एनएचएआई
बिहटा एलिवेटेड निर्माण के लिए एनएचएआई को 30-40 मिटर चौड़ी जमीन चाहिए। जिससे के लिए एनएचएआई अधिग्रहण कर रही है। पथ निमार्ण विभाग ने जो सड़क एनएचएआई को हस्तांतरीत किया है वो कुछ जगह पर सात मीटर तो वहीं कुछ जगह पर 10 मीटर चौड़ी है।सड़क सुदृढ़ करके पथ निमार्ण को लौटाएगी एनएचएआई
बिहटा एलिवेटेड निर्माण के दौरान सड़क में आई खराबी को एनएचएआई बनाकर पथ निमार्ण विभाग को लौटाएगी। इसके बाद पथ निमार्ण विभाग इस सड़क की देखरेख करेगी। एलिवेटेड के काम होने तक इस सड़क पर लोगों के आने जाने पर रोक रहेगी।
हस्तांतरण के लिए लिखा था पत्र
पथ निमार्ण ने 13 फरवरी को हस्तांतरण को लेकर एनएचएआई को पत्र लिखा था। जिसके बाद 23 फरवरी को एनएचएआई ने पथ निमार्ण विभाग को पत्र लिखकर बताया कि सड़ निमार्ण होने तक ले ली गई है।एनएचएआई ने बिहटा एलिवेटेड बनाने के लिए दानापुर स्टेशन से बिहटा चौक तक की 19 किलोमिटर की सड़क का अधिग्रहण नहीं की है। एनएचएआई ने पथ निमार्ण विभाग से यह सड़क मांगी थी। पथ निमार्ण विभाग से सहमति के बाद बिहटा एलिवेटेड निमार्ण होने तक के लिए सड़क दी गई है। निमार्ण होने के बाद एनएचएआई इस सड़क को पथ निर्माण को लौटा देगी। - साधु शरण, कार्यपालक अभियंता, पटना पश्चिम पथ प्रमंडल
ये भी पढ़ें- Patna High Court: शराब के साथ जब्त हाजमोला छोड़नी होगी, पटना हाई कोर्ट ने नीतीश सरकार को दिया ऑर्डरये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'लालू की दुकान पर कांग्रेस का...', भाजपा नेता ने बताई इंडी गठबंधन के अंदर की बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।