Bihar Politics: पहले लालू यादव से मुलाकात, फिर बीमा भारती ने दे दिया बड़ा बयान; सियासी अटकलें तेज
बीमा भारती ने मंगलवार को राजद प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की। राजद प्रमुख से मुलाकात के बाद बीमा ने कहा कि रुपौली सीट उनकी सीट रही है। पूर्व में वे जदयू से विधायक थी। इस बार भी उनका इस सीट पर दावा बनता है। उन्होंने यह भी कहा कि रुपौली सीट पर वे या उनके पति अवधेश मंडल चुनाव लड़ सकते हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। Rupauli By-Election 2024 रुपौली विधानसभा सीट को लेकर राजद में दावेदारी का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की और रुपौली सीट पर अपना दावा रखा।
राजद प्रमुख से मुलाकात के बाद बीमा ने कहा कि रुपौली सीट उनकी सीट रही है। पूर्व में वे जदयू से विधायक थी। इस बार भी उनका इस सीट पर दावा बनता है।
बीमा भारती के पति भी लड़ सकते हैं चुनाव
उन्होंने कहा कि रुपौली सीट पर वे या उनके पति अवधेश मंडल चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने पूर्णिया संसदीय सीट पर हार को लेकर कहा कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में अंतर होता है। कई विधानसभा सीटों को मिलाकर लोकसभा की सीट बनती है, लेकिन रुपौली विधानसभा सीट उनकी पारंपरिक सीट है जिस पर पहला दावा उनका बनता है।बता दें कि रुपौली विधायक पद से बीमा भारती ने इस्तीफा देकर राजद के टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ा था। जहां उन्हें निर्दलीय पप्पू यादव ने पराजित किया था। अब बीमा भारती एक बार फिर रुपौली सीट पर अपनी दावेदारी रख रही हैं।
'मुझे कोई नहीं डरा सकता'
व्यापारी हत्याकांड में पुत्र और पति का नाम आने और पूर्णिया की पुलिस टीम की उनके पटना स्थित आवास पर पहुंचने को लेकर बीमा ने कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है, लेकिन वे जब तक जीवित हैं लड़ती रहेंगी। कोई भी ताकत मुझे डरा नहीं सकती है।उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे और पति को व्यापारी हत्या मामले में फंसाया जा रहा है। जदयू छोड़ने के बाद सरकार प्रतिशोधपूर्ण कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- Rupauli By-Election 2024: नीतीश के भरोसेमंद कलाधर मंडल ने दाखिल किया नामांकन, अब बीमा भारती पर टिकी निगाहेंये भी पढ़ें- Bihar Politics: फंस गए नीतीश कुमार के नए नवेले सांसद, अगर 10 दिनों के अंदर माफी नहीं मांगी तो...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।