Bihar By-Election : नीतीश-तेजस्वी की अग्निपरीक्षा अभी बाकी, इस सीट पर 10 जुलाई को होगा उपचुनाव; JDU किसको देगी मौका?
Bihar Politics लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है। वहीं बीमा भारती ने अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है। अब 10 जुलाई को बिहार की एक सीटों पर उपचुनाव होगा। ऐसे में यह माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का टेस्ट होना है। अब देखने वाली बात ये होगी कि बीमा भारती फिर से किस्मत आजमाएंगी या नहीं।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics बीमा भारती (Bima Bharti) के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई रुपौली सीट पर 10 जुलाई को चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने बिहार की एक समेत सात राज्यों की 13 सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है। बता दें कि बीमा भारती ने 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर रुपौली क्षेत्र से जीत दर्ज की थी।
इसके बाद, लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने पाला बदल लिया था। राजद ने उन्हें पूर्णिया से टिकट दिया था। हालांकि, इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने बाजी मार ली। अब देखने वाली बात ये होगी कि रुपौली सीट से किसे मौका मिलता है।
2020 में ये रहा हाल
Bihar News अगर विधानसभा चुनाव की बात करें तो जदयू ने यहां से बीमा भारती पर भरोसा जताया था। वहीं, लोजपा ने भी जदयू के खिलाफ अपना कैंडिडेट खड़ा किया था। लोजपा ने शंकर सिंह को टिकट दिया था।वहीं, महागठबंधन की तरफ से सीपीआई ने विकाश चंद्र मंडल को अपना प्रत्याशी ने बनाया था। बीमा भारती को सबसे अधिक 64 हजार से अधिक वोट मिले थे।
रुपौली सीट पूर्णिया जिले में आता है। तब यहां से कुल 15 प्रत्याशी मैदान में थे। इस बार के लिए अभी तक महागठबंधन और एनडीए की तरफ से प्रत्याशी की सूची सामने नहीं आई है।The Election Commission of India has decided to hold bye-elections to fill vacancies in 13 Assembly Constituencies in Bihar, West Bengal, Tamil Nadu, Madhya Pradesh, Uttarakhand, Punjab, and Himachal Pradesh.
Elections will be conducted on 10th July and the counting will be done… pic.twitter.com/ihhJpfoko3
— ANI (@ANI) June 10, 2024
यह भी पढ़ें-'भारत माता की जय...', केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan का शपथ के बाद रिएक्शन, LJP नेता ने PM मोदी के लिए कही ये बातBihar Heatwave : बिहार में प्रचंड गर्मी का तांडव, शेखपुरा के कई स्कूलों में बच्चे हुए बेहोश; मची अफरा-तफरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।