Bihar Politics: राज्यसभा के लिए BJP से इन दो नेताओं ने किया नामांकन, Congress ने फिर अखिलेश पर खेला दांव; अब RJD की बारी
Bihar Political News आज डॉ. भीम सिंह एवं धर्मशीला गुप्ता बुधवार को पर्चा भर दिया है। पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर दोनों नेताओं ने मंगलवार को नामांकन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विधानसभा में नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के अलावा राजग के कई वरिष्ठ नेता एवं विधायक उपस्थित रहे।
राज्य ब्यूरो, पटना। Rajya Sabha Election भाजपा प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा के लिए डा. भीम सिंह एवं धर्मशीला गुप्ता ने बुधवार को पर्चा भर दिया।
उधर, राज्यसभा की रिक्त हो रही छह सीटों में से तीन राजग (NDA) और तीन महागठबंधन को मिल सकती है।
उल्लेखनीय है कि पर्चा भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। वहीं, नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 फरवरी है। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है।
वर्तमान में दोनों गठबंधन के विधायकों की संख्या के गणित से साफ है कि सातवें प्रत्याशी के लिए कोई गुंजाईश नहीं दिख रही है। ऐसे में मतदान होने की संभावना कम ही है।
मतदान होने की संभावना कम
राज्यसभा सदस्य पद के लिए नामांकन के बाद चुनाव अधिकारी के समक्ष शपथ पत्र पढ़तीं भाजपा प्रत्याशी डा. धर्मशीला ग्रुप्ता। साथ हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा एवं जदयू के राज्यसभा प्रत्याशी संजय झा।