Bihar Politics: विधानसभा चुनाव में न हो जाए खेला! अभी से फूंक-फूंककर कदम रख रही भाजपा, इस लिस्ट में दिख गया डेमो
लोकसभा चुनाव के नतीजों से यह स्पष्ट कर दिया है बिहार में एकला चलो की नीति किसी भी दल के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। एनडीए के सहयोगी दलों के बेहतर प्रदर्शन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा को जदयू और लोजपा (रामविलास) के साथ बेहतर समन्वय के साथ काम करना पड़ेगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बिहार में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को साधे रखने के लिए भाजपा फूंक-फूंक कदम रख रही है। इसकी पुष्टि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में रविवार को बिहार से दिल्ली बुलाए गए राजग के जनप्रतिनिधियों के लिए जारी चिट्ठी कर रही है।
दरअसल, भाजपा के इस पहल के पीछे अगले वर्ष विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजग को मजबूती से एक सूत्र में बांधे रखने की जुगत के रूप में गठबंधन दलों के बीच देखा जा रहा है।
बिहार भाजपा के मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की ओर से जारी पत्र में भाजपा के साथ राजग के सभी विधायक एवं विधान पार्षदों को आमंत्रित किया गया है।
समारोह में नौ जून की शाम राष्ट्रपति भवन में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगे। प्रधानमंत्री के अलावे भाजपा एवं राजग घटक दल के सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी भारत पहुंच रहे हैं। ऐसे में भाजपा भी मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर अपने स्तर से तैयारी कर रही है।
बिहार भाजपा नेताओं की बड़ी फौज ही दिल्ली जा रही है। बिहार से न सिर्फ भाजपा के नेता बल्कि राजग के सभी विधायक-विधान पार्षदों को भी न्योता दिया गया है।सूत्रों के अनुसार, रविवार की शाम शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजग नेताओं को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर रात्रि भोज रखा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।