रविशंकर प्रसाद बोले- आजाद के आरोप बेहद गंभीर, राहुल बताएं- वे कौन-से व्यापारी, जिनसे मिलने जाते हैं विदेश
कांग्रेस पार्टी से सालों पुराना नाता तोड़कर अलग पार्टी बनाने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी पर आरोप लगाए कि उनके अवांछित कारोबारियों से रिश्ते हैं जिनसे मिलने के लिए राहुल गांधी और गांधी परिवार विदेश जाता है।
By Deepti MishraEdited By: Deepti MishraUpdated: Mon, 10 Apr 2023 05:32 PM (IST)
एजेंसी, पटना: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी को इन आरोपों का जवाब देना चाहिए। राहुल गांधी देश की जनता को बताएं कि आखिर कौन हैं वे नेता, जिनसे वे विदेश में मिलने जाते हैं। क्या वे देश विरोधी लोगों से मिलकर देश को कमजोर कर रहे हैं?
कांग्रेस पार्टी से सालों पुराना नाता तोड़कर अलग पार्टी बनाने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी पर आरोप लगाए कि उनके अवांछित कारोबारियों से रिश्ते हैं, जिनसे मिलने के लिए राहुल गांधी और गांधी परिवार विदेश जाता है। आजाद के आरोप लगाने के बाद भाजपा ने राहुल को घेरा है।
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'गुलाम नबी आजाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि राहुल गांधी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो वे वहां कई अवांछित कारोबारियों से मिलते हैं। देश की जनता जानना चाहती है कि ये व्यापारी कौन हैं और इनके क्या हित जुड़े हैं, जिनसे राहुल गांधी मिलते हैं। इन लोगों के बीच क्या 'विलिंग-डीलिंग' है। क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ काम कर रहे हैं?'
गुलाम नबी आजाद जी ने एक बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है कि- राहुल गांधी जी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो कई 'अवांछित व्यापारियों' से मिलते हैं और उनके कई व्यापारिक घरानों से संबंध हैं।
अब देश यह जानना चाहता है कि अपने विदेश दौरों पर राहुल गांधी किस से मिलते हैं?
- श्री @rsprasad pic.twitter.com/VuAWG6v8mY
— BJP (@BJP4India) April 10, 2023
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजाद ने जो खुलासा किया है, वो बेहद गंभीर मामला है। राहुल गांधी को देश की जनता के सामने स्पष्ट करना होगा कि आखिर क्या मामला है।उन्होंने कहा कि मैं आपको ऐसे 10 उदाहरण दे सकता हूं कि वे देश के बाहर ऐसे लोगों से मिलते हैं, जो अवांछित व्यवसायी हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।