JNU विवाद में कूदे शत्रुघ्न, कहा - कन्हैया की गिरफ्तारी गलत, मंगल ने मांगा इस्तीफा
जेएनयू छात्रसंघ के नेता कन्हैया की गिरफ्तारी के विरोध में अब भाजपा सांसद और जाने- माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपनी जुबान खोली है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया है कि कन्हैया ने कोई राष्ट्रविरोधी भाषण नहीं दिया और न ही उसने संविधान के विरोध में कुछ कहा है।
पटना। जेएनयू छात्रसंघ के नेता कन्हैया की गिरफ्तारी के विरोध में अब पटना साहिब से भाजपा सांसद और जाने- माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपनी जुबान खोली है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि कन्हैया ने कोई राष्ट्रविरोधी भाषण नहीं दिया और न ही उसने संविधान के विरोध में कुछ कहा है। इसीलिए उसकी गिरफ्तारी गलत है।
वहीं, बीजेपी नेताओं ने शॉटगन के बयान की कड़ी निंदा की है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष ने शॉटगन के बयान के बाद कड़ी आपत्ति जतायी है और कहा है कि अगर उनको लगता है कि कन्हैया निर्दोष है तो वे सांसद पद से इस्तीफा देकर पार्टी से खुद को अलग कर लें।Shatrughan Sinha @ShatruganSinha
JNU is going through a crisis for reasons best known to politicians. It is an institution of international repute, enviable record &history
शत्रु ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि जेएनयू अभी राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है। कम से कम एेेसे शैक्षणिक संंस्थान में राजनीति नहीं होनी चाहिए, जेएनयू का अपना एक खास रुतबा है, इसका अपना एक मजबूत इतिहास रहा है। यह संस्थान भारत का ही नहीं एक अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान है। कम से कम इसकी मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए।
Shatrughan Sinha @ShatruganSinha
It is a seat of learning for some of India's brightest young minds & also some very respectable teachers. Save it from further embarrassment
भाजपा नेता ने लिखा कि जेएनयू में राष्ट्र के निर्माता और देश के भाग्यविधाता युवा पढाई करते हैं जो आनेवाले कल के भविष्य हैं साथ ही यहां के शिक्षक भी अपना आदरणीय स्थान रखते हैं। एेसे आदर्श संस्थान को इन घृणित कार्यों और राजनीति से बचाना चाहिए और यहां राजनीतिक मतभेद के लिए जगह नहीं होनी चाहिए।
Shatrughan Sinha @ShatruganSinha We need to be very cautious while making sweeping statements maligning an institution. They are our own children and our own students.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हमें किसी भी शैक्षणिक संस्थान में एेसी गतिविधियों के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही एेसे संस्थानों के बारे में कोई भी वक्तव्य देने से पहले जरुर सोचना चाहिए। यहां पढनेवाले हमारे अपने छात्र हैं, हमारे अपने बच्चे हैं, उनके खिलाफ एेसी कार्रवाई निंदनीय है।
Shatrughan Sinha @ShatruganSinha If students, teachers or politicians make accusations, they need to be prepared to substantiate them with hard facts that they can stand by.
उन्होंने कहा कि छात्रों, शिक्षकों या नेताओं को शैक्षणिक संस्थानों पर कार्रवाई करने और इस तरह की राजनीति करने में एक बार अवश्य सोचना चाहिए। इन मामलों में सावधानी बरतने की जरुरत है। यदि एेसे आरोप लगाए जाते रहेंगे तो आने वाले समय में काफी मुश्किलें आएंगी और इसके परिणाम भी हमें ही भुगतने होंगे।
'शत्रु' के ट्वीट पर गरमायी सियासत
इधर, शॉटगन के ट्वीट पर बीजेपी नेताओं ने भी नाराजगी जतायी है। लगातार पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान देने वाले शत्रुघ्न के ट्वीट पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने कहा है कि अगर पार्टी लाइन से हटकर लगातार बयान देने का शौक है तो उन्हें बीजेपी से इस्तीफा दे देना चाहिेए।
वहीं, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नंदकिशोर यादव ने भी पटना साहिब के सांसद के ट्वीट पर रोष जताया है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि देश विरोधी नारे लगाने वाले कोई भी उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए।
वहीं, जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट का समर्थन किया है और कहा है कि शिक्षा के मंदिर में बीजेपी राजनीति कर रही है।उन्होंने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया का समर्थन भी किया। कहा कि वो तो नारे भी नहीं लगा रहा था, फिर क्यों पकड़ा गया।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कन्हैया ने देशविरोधी नारे नहीं लगाए थे। उसने तो सिर्फ बीजेपी और आरएसएस की नीतियों का विरोध किया था लिहाजा उसे जल्द से जल्द रिहा कर देना चाहिए।
शॉटगन को लालू का समर्थन
शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट बम पर मचे बवाल पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पटना साहिब के सांसद का समर्थन किया है। लालू ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। साथ ही लालू ने सदन की कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग भी की।